Paddy Procurement: देश में बंपर हुआ धान, इन राज्यों ने 300 लाख टन से अधिक खरीद कर डाली
देश में धान खरीद चल रही है. उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में 300 लाख टन से अधिक धान खरीद ली गई है
![Paddy Procurement: देश में बंपर हुआ धान, इन राज्यों ने 300 लाख टन से अधिक खरीद कर डाली Paddy procurement india has procured 306 lakh tonnes paddy in Kharif season. Paddy Procurement: देश में बंपर हुआ धान, इन राज्यों ने 300 लाख टन से अधिक खरीद कर डाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/b79358d277af158d6ff6e858fe17fe751667715816240455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paddy Management: देश में धान खरीद चल रही है. अलग अलग स्टेट में खरीद केंद्र और मंडियों आगे धान लेकर वाहन खड़े हैं. देश में हो रही बंपर धान खरीद से केंद्र सरकार खुश है. वहीं, किसानों को भी धान के रेट कहीं 48 घंटे तो कहीं 72 घंटे में ही उनके खाते में पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार स्टेट से आंकड़ा लेकर धान खरीद का ब्यौरा जुटा रहा है. पिछले साल की तुलना मेें इस साल धान का आंकड़ा बढ़ गया है. जिस तरह से धान खरीद की कार्रवाई चल रही है. उस हिसाब से आने वाले दिनों में यह और भी अधिक तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
अभी तक 306 लाख टन हुई धान खरीद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2022-23 खरीफ सीजन में 27 नवंबर तक कुल धान खरीद बढ़कर 306.06 लाख टन हो गई है, जो एक साल पहले की अवधि में 280.51 लाख टन थी. आमतौर पर धान की खरीद अक्टूबर से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के तुरंत बाद शुरू होती है. हालांकि दक्षिणी राज्यों में विशेषकर केरल और तमिलनाडु में यह सितंबर में शुरु होती है.
पंजाब में धान खरीद घटी
आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में धान खरीद घट गई है. यहां 2.76 प्रतिशत घटकर 181.62 लाख टन रह गई. पिछले साल इसी अवधि में 186.79 लाख टन थी. पड़ोसी राज्य हरियाणा में अनाज की खरीद 8.18 प्रतिशत बढ़कर 58.96 लाख हो गई. हरियाणा में धान खरीद बंद कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ में इतनी हुई धान खरीद
आंकड़ों में सामने आया है कि छत्तीसगढ़ में इस साल अभी तक धान की खरीद 16.88 लाख टन हो चुकी है. जबकि पिछले साल इस सीजन में अभी तक धान खरीद शुरू नहीं की गई थी.
तेलंगाना, उत्तरप्रदेश में ये है धान खरीद की स्थिति
तेलंगाना में भी धान खरीद में तेजी आई है. पिछले साल धान खरीद इस समय तक 10.94 टन थी. इस साल यह बढ़कर 16.18 लाख टन हो गई है. उत्तर प्रदेश में उक्त अवधि में धान की खरीद 9.20 लाख टन से बढ़कर 10.28 लाख टन पहुंच गई है.
775 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य
केंद्र सरकार का लक्ष्य वर्ष 2022-23 खरीफ सीजन (अक्टूबर-सितंबर) में 775.72 लाख टन धान की खरीद का है. पिछले खरीफ विपणन सीजन में खरीद रिकॉर्ड 759.32 लाख टन थी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने कर दिए 8 बड़े बदलाव... अभी जान लें, वरना नहीं ले पाएंगे 13वीं किस्त के 2,000 रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)