Paddy Procurement: पंजाब और हरियाणा में धान खरीद को लेकर आज से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. देश के इन दो राज्यों में धान खरीद की जा रही है. दोनों राज्यों में ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडमिनिस्ट्रेशन और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अफसर अलर्ट मोड पर है. सभी मंडियों में प्रॉपर बारदाने की व्यवस्था कर ली गई है. जो किसान मंडी पहुंच रहे हैं, उनसे उनके धान और उसकी नमी के बारे में जानकारी ली जा रही है. सुबह से ही किसान का जमावड़ा मंडी में लगा हुआ है.


पंजाब में एमएसपी और सरकार के रवैये को लेकर किसान आंदोलनरत थे. सरकार ने सूझबूझ से किसानों के गुस्से को ठंडा किया. वहां 1 अक्टूबर से एमएसपी पर धान खरीद करने का आदेश दिया गया. वही पंजाब में भी स्टेट गवर्नमेंट ने 1 अक्टूबर से ही धान खरीद करने के निर्देश दिए हैं.


72 घंटे में किसानों के खाते में आएगी रकम
हरियाणा गवर्नमेंट ने सभी डिस्ट्रिक्ट के डीएम और एग्रीकल्चर अफसरों को निर्देश दिए हैं कि मंडियों में हो रही धान खरीद पर नजर रखी जाए. उसका पूरा ब्यौरा तैयार करें. रिपोर्ट सीनियर अफसरों को भी भेजी जाएगी. उधर किसान ही धान लेकर मंडी पहुंचने लगे हैं. स्टेट गवर्नमेंट ने 72 घंटे में हर हाल में किसानों का पैसा उनके खाते में भेजने के निर्देश दिए हैं. यदि किसी किसान की धनराशि खाते में इस पीरियड के दौरान नहीं आ पाती है तो वह डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के ऑफिसर से शिकायत कर सकता है. उसका तुरंत सॉल्यूशन कराया जाएगा.


हर जिले में तैनात किए गए डिस्ट्रिक्ट प्रभारी
हरियाणा में 22 जिले हैं. 400 से अधिक मंडियों में धान खरीद की व्यवस्था की गई है. सभी जिलों में प्रशासनिक सचिवों को जिला प्रभारी बनाया गया है. प्रशासनिक सूची समय-समय पर मंडियों का दौरा करेंगे. धान खरीद MSP पर हो रही है या नहीं. इस पर नजर रखेंगे. मंडी में धान करने के लिए जगह है या नहीं. इसकी व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी भी मंडी प्रभारी की होगी. धान में नमी नापने के लिए मॉइश्चर मीटर भी उपलब्ध करा दिया है.


जम्मू, छतीसगढ़ में भी खरीदे जाने हैं धान
Jammu में धान खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जम्मू में 11, कठुआ में 11 और सांबा में एक मंडी स्थापित की गई है. कुल 23 मंडिया यहां बनाई गई है. जम्मू में ए ग्रेड धान की एमएसपी 2060 रुपये प्रति कुंटल और सामान्य धान की एमएसपी 2040 रुपये प्रति कुंटल की गई है.वछत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीद की जानी है. छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट 1.1 करोड़ टन धान खरीदेगी.


यह भी पढ़ें :


Seed minikit scheme: इस राज्य में 3 लाख हेक्टेयर में बोई जाएगी सरसों, फ्री मिलेगा बीज


Paddy purchase: 72 घंटे में किसानों के खाते में आएगी MSP की रकम, इस सरकार ने किया दावा