Paddy Procurement In Uttar Pradesh: देश के कुछ राज्यों में अभी भी धान खरीद चल रही है. किसान मंडी में धान बेचने के लिए पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां राज्य सरकार धान खरीद कर रही है. उत्तर प्रदेश में धान खरीद की स्थिति कुछ सुस्त रही है. धान खरीद के जिलेवार आंकड़े राहत देने वाले नहीं रहे. किसानों को राहत देने के लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. 


जब तक धान लाएंगे, खरीद चलेगी
योगी सरकार ने प्रदेश के लाखों किसानों को राहत दी है. दरअसल, किसानों को डर सता रहा था कि कहीं प्रदेश में धान खरीद थम न जाये. इससे किसानों को औने-पौने दामों में धान बेचना पड़ेगा. लेकिन अब प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी किसानों का धान हर हाल में खरीदा जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से लिखा है कि जब तक किसान धान लेकर मंडी आएंगे, तब तक धान खरीद चलती रहेगी. योगी सरकार के आश्वासन के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. 


यूपी मेें 35 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद
उत्तर प्रदेश में धान खरीद की कार्रवाई पिछले 4 महीने से चल रही है. प्रदेश सरकार सभी मंडियों से धान खरीद की रिपोर्ट ले रही हैं. यहां 35 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद हो चुकी हैं. जबकि धान खरीद का लक्ष्य 70 लाख मीट्रिक टन है. हालांकि सरकार अभी लक्ष्य से दूर है. प्रदेश के सभी जिलों में धान खरीदने में जिला प्रशासन, मंडी अधिकारी जुटे हुए हैं. 


एमएसपी पर बेचने को किसान यहां करें पंजीकरण
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेचने के इच्छुक किसान खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं. इससे वह एमएसपी पर आसानी से धान बेच पाएंगे. उत्तर प्रदेश में सामान्य श्रेणी के धान के लिए 2040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद चल रही है. राज्य सरकार ने सभी 75 जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर से धान की खरीद में लापरवाही न बरती जाए.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- इस राज्य में बनने जा रहा है डेयरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, दूध बढ़ाने के लिए डेनमार्क दे रहा है अपनी 200 गाय