Best Paddy CROP: यहां इस बीज से 130 दिन के बजाय 90 दिन में पके धान, किसानों के चेहरे खिले
खेतों से कटकर धान मंडी में पहुंच गए हैं. जिला प्रशासन और मंडी के अपफसरों ने किसानों से अपील की है कि एक अक्टूबर तक बिक्री का इंतजार करें धान के नए बीज से किसानों के चेहरे खिल गए हैं.
धान खरीद का दिन 1 अक्टूबर से है. किसान मंडी में करीब 200 क्विंटल धान लेकर पहुंच गए हैं. धान लेकर मंडी पहुंचने वाले किसानों का सिलसिला जारी है. पंजाब की जालंधर मंडी में आजकल यही नजारा देखने को मिल रहा है. यह कमाल धान की एक प्रजाति के जल्दी पकने की वजह से हुआ है. प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि धान खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी. सभी किसान 1 अक्टूबर के आसपास ही धान लेकर मंडी पहुंचे.
90 दिन में ही तैयार हो गई फसल
किसान मंडी में ही अब 1 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं. मंडी पहुंच रहे किसानों का कहना है कि पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने PR 126 के बीज दिए थे. इसकी फसल 90 से 95 दिन में ही तैयार हो गई. पहले जो बीज दिए जाते थे. उस फसल को तैयार होने में 125 से 130 दिन तक लग जाते थे. मंडी पहुंचे किसान ने बताया कि खेतों में कटाई का काम शुरू हो चुका है. दो ट्राली धान लेकर मंडी आए हैं. प्रशासन ने 1 अक्टूबर से धान खरीद की बात कही है. उसी का इंतजार कर रहे हैं. सरकारी आदेशों का पालन किया जाएगा.
भोगपुर मंडी में पहुंचा 200 क्विंटल धान
भोगपुर के अधिकांश क्षेत्र में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. किसानों ने कटाई तेज कर दी है. भोगपुर मंडी में करीब 200 क्विंटल धान पहुंच चुका है. प्राइवेट खरीद भी शुरू नहीं हुई है. इस कारण किसान अभी धानों को कहीं नहीं बेच सकता है. गांव चाहड़के, भोगपुर, सिंघपुर, भटनुरा लुबाना आदि क्षेत्रों के किसान धान लेकर मंडी पहुंच गए हैं. किसानों का कहना है कि इन क्षेत्रों में अधिकांश किसानों ने PR 126 बीज ही इस्तेमाल किया था. भोगपुर मंडी में भी इस साल करीब 12 लाख बोरी आने का अनुमान जताया जा रहा है. मंडी प्रशासन के स्तर से स्टोरेज की पूरी व्यवस्था कर ली है.
मंडी में फसल 1 अक्टूबर को ही लाए
जिला और मंडी प्रशासन ने किसानों से अपील है कि धान खरीद का समय 1 अक्टूबर है. किसान इसी तारीख से धान लाना शुरू करें. यदि धानों में नमी है तो उसे सूखा लें. मंडी के अफसरों ने बताया कि किसान जो भी फसल ला रहे हैं. वह निजी स्तर से ला रहे हैं. सभी फसलों का लेखा जोखा तैयार किया जा रहा है. तय समय पर धान खरीद शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
Incubation Centre: इस राज्य के इन्क्यूबेशन सेंटर का गुड़ बनाएगा जायका, केंद्र सरकार ने की मदद
Lumpy's fear in India: इन राज्यों में दूसरे states से पशुओं की आवाजाही बैन, जानिए और क्या उठाए कदम