Paddy Procurement: बंपर हुई धान की पैदावार, एक महीने में देश की मंडियों में पहुंचा इतना लाख टन
देश में अनाज खरीद और उसके भंडारण को लेकर केंद्र व स्टेट गवर्नमेंट सरकार फिक्रमंद हैं. पंजाब, हरियाणा समेत देश के अलग अलग राज्यों में खूब धान खरीद हो रही हैं.
Paddy Purchase: धान, गेहूं, दलहन हो या तिहलन देश में अनाज के भंडारण और उत्पादन की कमी नहीं है. मौजूदा समय में देश के अलग अलग स्टेट की मंडियों में धान की खरीद चल रही है. हर स्टेट में कितनी धान खरीदी जा चुकी है. इसका डाटा स्टेट से लेकर केंद्र सरकार तक जुटाया जा रहा है. इस बार देश की अलग अलग मंडियों में धान की खरीद का ग्रापफ 12 प्रतिशत बढ़ गया है. किसान खुश है कि उन्हें सरकार के एमएसपी के दावे पर भुगतान मिल रहा है. गवर्नमेंट इस बात से निश्चिंत हो गई है कि आने वाले दिनों में देश में अनाज का संकट पैदा होगा. आमजन ने भी बंपर धान खरीद से राहत की सांस ली है.
अभी तक खरीदा जा चुका 170 लाख टन धान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धान खरीद को लेकर खाद्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं. चालू खरीफ सीजन 2022-23 में अभी तक सरकारी दुकानों पर धान की खरीद 31 अक्टूबर तक पिछले साल के सापेक्ष 12 प्रतिशत से बढ़कर 170.53 लाख टन पहुंच चुकी है. पिछले वर्ष इसी पीरियड तक धान की खरीद 152.57 लाख टन थी. इसमें सबसे अधिक पंजाब के किसानों ने 107.24 लाख टन धान की बिक्री की है. पिछले साल पंजाब में इसी दौरान 99.12 लाख टन खरीद की गई थी. हरियाणा में पिछले साल इसी अवधि में 48.27 लाख टन धान की खरीद की गई थी. इस साल अब तक 52.26 लाख टन धान की खरीद की जा चुकी है. तमिलनाडु में एक साल पहले इस अवधि तक 1.77 लाख टन धान की खरीद की गई थी, जो इस साल बढ़कर 7.90 लाख टन हो गई है.
चालू सत्र में करनी है 771 लाख टन धान खरीद
धान की खरीद में पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु आगे हैं. सरकार का टारगेट चालू सत्र में 771.25 लाख टन धान की खरीद करना है. पिछले साल गवर्नमेंट ने 759.32 लाख टन धान की खरीद की थी. इस साल लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है.
धान खरीद में उत्तर प्रदेश पीछे
उत्तर प्रदेश में धान खरीद काफी मात्रा में बोया जाता है. लेकिन सरकारी रिकॉर्ड देखें तो यही स्टेट धान खरीद में काफी पीछे चल रहा है. उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश दोनों स्टेट धान खरीद में पीछे हैं. पिछले साल उत्तर प्रदेश में 83.77 हजार टन धान खरीद कर ली थी. इस बार यह घटकर 33.66 हजार टन रह गई है. उत्तराखंड में पिछले साल 2.35 लाख टन धान खरीद की गई थी. इस साल यह बढ़कर 2.46 लाख टन हो गई है. जम्मू-कश्मी में लास्ट इयर धान खरीद 6.76 हजार टन के सापेक्ष 11.17 हजार टन धान की खरीद की जा चुकी है. हिमाचल प्रदेश में धान खरीद का ग्रापफ घटा है. यहां इस साल अभी तक 6.11 हजार टन धान खरीद की गई थी, जोकि पिछले साल 7.37 हजार टन थी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.