Paint Production: नक्सली क्षेत्र में गोबर के पेंट से बढ़ेगी इनकम, छत्तीसगढ़ सरकार ने लगाई यूनिट... अब ये है तैयारी
छत्तीसगढ़ में आमजन की इनकम बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है. इसी कड़ी में दंतेवाड़ा में गोबर से पेंट बनाने के लिए यूनिट की स्थापना की गई है.
Paint Production In Chhattisgarh: देश में गरीब और किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कदम उठा रही हैं. बिहार आर्थिक रूप से कम संपन्न राज्य माना जाता है. वहीं, छत्तीसगढ़ के हालात उतने सही नहीं है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां रोजगार उतना नहीं पनप पाया है. हालांकि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रोजगार देने की कवायद कोशिश कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से ऐसी ही अब एक और बड़ी पहल की गई है.
दंतेवाड़ा में बनाई जाएगी गोबर से पेंट बनाने की यूनिट
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां विकास की गति उतनी नहीं है, जितनी छत्तीसगढ़ के अन्य जिले में हैं. राज्य सरकार इस जिले को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अब यहां लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसा ही प्लान तैयार किया है. दंतोवाड़ा में गोबर से पेंट बनाने के लिए यूनिट स्थापित की गई है. जाएगी. इसका शासन, प्रशासन स्तर पर पूरा खाका खींच लिया गया है. राज्य सरकार के इस कदम से आम लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
भवनों पर लगेगा गोबर से बना पेंट
जिलाधिकारी विनीत नंदनवार ने इसको लेकर बैठक की. बैठक में गोबर से पेंट बनाने वाली यूनिट और अन्य कार्यां की समीक्षा की. जिले में सुराजी ग्राम योजना के तहत ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा बनाया जा रहा है. की स्थापना की जा रही है. इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. वहीं, विकासखंड दंतेवाड़ा के भैरमबंद गांव में गोर से पेंट बनाने की यूनिट लगाई गई है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में लोगों को गोबर से बने पेंट को प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. इससे यूनिट संचालकों की इनकम और अधिक बढ़ सकेगी.
सरकारी कार्यालयों पर भी होगा गोबर का पेंट
राज्य सरकार की ओर से एक ओर बड़ी पहल की गई है. राज्य सरकार ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में गोबर के पेंट के बढ़ावा देने के लिए सरकारी कार्यालयों पर कराया जाए. यूनिट संचालकों से इसको लेकर संपर्क किया जाए. इससे उनका पेंट अच्छी दरों पर बिक सकेगा. जब सरकारी कार्यालयों पर पेंट होगा तो अन्य लोग भी अपने घर, दुकानों पर इस तरह का पेंट करवाने के लिए प्रेरित होंगे.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- Helpline For Animals: यहां हेल्पलाइन पर नंबर घुमाइए, डॉक्टर पशु के इलाज के लिए तुरंत घर पहुंचेगी, ये है खास प्लान