Lumpy Disease: इस राज्य में शुरू हुई पशु धन बीमा योजना, आ चुके हैं 13 लाख से अधिक लंपी के मामले
Lumpy Disaster: यहां 30 लाख से अधिक पशुओं को लगाई जा चुकी है. अब स्टेट गवर्नमेंट ने कदम उठाते हुए पशुधन बीमा योजना की शुरुआत की है. इससे पशु पालकों को बड़ी राहत मिलेगी.
![Lumpy Disease: इस राज्य में शुरू हुई पशु धन बीमा योजना, आ चुके हैं 13 लाख से अधिक लंपी के मामले pashu dhan beema yojna started in the state Lumpy Disease: इस राज्य में शुरू हुई पशु धन बीमा योजना, आ चुके हैं 13 लाख से अधिक लंपी के मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/51ad3c7ef72420e13fb596ea7b9c0ef21663761845281551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pashudhan Beema Yojna : देश में लंपी वायरस कहर बरपाए हुए है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लंपी के मामले सामने आए हैं. देश में लंपी के मामलों की संख्या 35 लाख क्रॉस कर चुकी है. सेंट्रल गवर्नमेंट राज्यों में मदद के लिए वैक्सीन सप्लाई कर रही है.
अकेले राजस्थान में ही 13.5 लाख से अधिक वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. यहा 30 लाख से अधिक पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अब Rajsthan स्टेट गवर्नमेंट ने कदम उठाते हुए पशुधन बीमा योजना की शुरुआत की है.
वर्ष 2018 में बंद हुई इस योजना को शुरू करने की मांग काफी समय से उठाई जा रही थी. लंपी के मामले सामने आने के बाद स्टेट गवर्नमेंट पर किसानों का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था. इसको देखते हुए अब योजना की शुरुआत की गई है.
क्या होगा योजना में
1. पशुपालक गाय, भैंड, घोड़े, गधे, खच्चर, ऊंट, भेड़, बकरी, सुकर, खरगोश का बीमा करवा सकते हैं.
2. एक परिवार में अधिकतम 5 पशुओं का बीमा होगा.
3. एपीएल कार्ड धारक पशुपालकों को प्रीमियम राशि पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी.
4. बीपीएल, एससी, एसटी पशुपालकों को प्रीमियम की 70 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी.
5. एक साल के लिए पशु बीमा के लिए प्रीमियम राशि 4.42 प्रतिशत लगेगी.
बीमा न होने से पशु पालकों को हुआ नुकसान
योजना न होने कारण पशुपालकों को बीमा नहीं मिल पाया था. किसानों को पशुओं की मौत की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ. किसान प्रदेश सरकार से लगातार योजना के शुरू करने की मांग कर रहे थे.
2018 में बंद हो गई थी स्कीम
योजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में विवाद हो गया था. इसकी वजह से वर्ष 2018 में स्कीम को बंद कर दिया गया था. अफसरों का कहना है कि लंपी के अधिक मामले आने की वजह से सरकार परेशान थी. सरकार की कोशिश थी कि जल्द से जल्द योजना को शुरू कर दिया जाए. अब अक्टूबर में यह योजना शुरू की गई है, जबकि पिछली सरकार ने सितंबर 2018 में यह स्कीम बंद कर दी थी .
ये भी पढ़ें :
UttarPradesh government: अब कृषि काम का कम से कम इतना पैसा मिलेगा, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)