Pashu Dhan Bima Yojana Benefits: झारखंड में भी किसानों के पास रहने वाले पशुओं का बीमा किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि पशुधन योजना के तहत किसानों के साथ रहने वाले पशुओं का बीमा होगा. पशु हानि होने या किसी तरह की परेशानी होने पर बैंकों से बात कर किसानों को पैसा दिलाया जाएगा. राज्य सरकार की कोशिश राज्य के प्रत्येक पशुपालक को प्रोत्साहित करने की है. इसका असर भी ग्राउंड लेवल पर दिख रहा है. पशुपालक राज्य सरकार की योजना से जुड़ रहे हैं.  


राज्य की पशुधन  में योजना ये है खास


झारखण्ड राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए झारखण्ड की राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना जारी की गई है. योजना के माध्यम से दुधारू गाय खरीदने, पशुशाला निर्माण, गाय बीमा एवं पशुपालन संभंधित उपकरण के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिड़ी प्रदान की जाएगी. बकरी, सूकर एवं बत्त्तख़ चूजा पालन के लिए 100 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत राज्य में दूध, मीट, अंडो का उत्पादन बढ़ेगा. राज्य आत्मनिर्भर बनेगा. योजना का लाभ केवल झारखंड के पशुपालक और किसान ही ले सकते हैं. 


यहां से लें सरकारी हेल्प


झारखंड कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के स्तर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. किसान इन नंबरों से मदद ले सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 0651-2401040, 0651-2401067 हैं. वहीं, किसानों की अपनी समस्याएं ईमेल पर भी भेज सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से ईमेल connect@mygov.nic.in जारी किया गया है. 


किसान पाठशाला से किसान हो रहे मजबूत


झारखंड में किसानों को समृद्ध बनाने के लिए किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र केवल एक अर्थव्यवस्था नहीं है. ये हयूमन व्यवस्था को मजबूत करने का काम भी करता है. राज्य सरकार पशुपालकों को सशक्त और मजबूत बनाने का काम कर रही है. किसान पाठशाला भी किसानों को सशक्त बनाने का माध्यम ही है. 


ये भी पढ़ें: Crop Compensation: इस राज्य में इतने लाख किसानों को मिलेगा फसल बीमा का लाभ, मिलेंगे 810 करोड़ रुपये