क्या है मोती की खेती का बिजनेस प्लान, एक ही सीजन में हो जाएंगे मालामाल
Pearl Farming Business Plan: मोती की खेती अब कोई भी कहीं भी कर सकता है. चलिए आपको बताते हैं किस प्रकार से मोती की खेती से कमाया जा सकता है तगड़ा मुनाफा. क्या है इसका बिजनेस प्लान.
Pearl Farming Business Plan: भारत में किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर अलग-अलग तरह की खेती भी कर रहे हैं. इसी खेती में मोती की खेती भी शामिल है. मोती की खेती करके भी किसान अब मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. भारत में मोतियों की खेती सबसे ज्यादा हैदराबाद में की जाती है.
करीब 400 सालों से हैदराबाद में मोती की खेती की जा रही है. लेकिन इसकी खेती अब कोई भी कहीं भी कर सकता है. चलिए आपको बताते हैं किस प्रकार से मोती की खेती से कमाया जा सकता है तगड़ा मुनाफा. क्या है इसका बिजनेस प्लान.
मोती की खेती कैसे करें?
मोती की खेती करने के लिए आपको एक तालाब की जरूरत होती है. अगर आपके यहां कोई तालाब नहीं है तो आप खुद से ही तालाब का निर्माण करवा सकते हैं. इसके लिए सरकार की ओर से आपको सब्सिडी मिलती है. तालाब बनने के बाद आपको मोती की खेती के लिए ट्रेनिंग लेनी होती है.
इसके लिए कई संस्थान है जो आपको ट्रेनिंग दे सकती हैं. इसके बाद आप मोती की खेती शुरू कर सकते हैं. सबसे पहले आपको को सीप खरीदने हैं. इसके बाद आपको सीपों को 2 दिन के लिए खुले पानी में रखना है. धूप और हवा लगने के बाद सीप की मांसपेशियां ढीली हो जाती है.
इसके बाद सर्जरी करके सेट में छोटा सा छेद करके उसके अंदर रेत का कण डाला जाता है. रेत का वह कण जब सीप को चुभता है. तो उसके अंदर से एक पदार्थ निकलता है. इसके बाद सीप को बैग में बंद करके तालाब में छोड़ दिया जाता है. 10 से 12 महीने के बाद उसमें से मोती बाहर आ जाता है.
ऐसे कमाएं मोती की खेती से पैसे
सीप की खेती 15 से 20 महीने बाद मोती बना देती. इससे निकलने वाले मोती की बाजार में अलग-अलग कीमत होती है. यह मोती ₹300 से लेकर हजार रुपये तक की कीमत के बीच होते हैं. अगर कोई मोती बढ़िया होता है तो उसकी कीमत ₹10000 तक होती है. एक मोती की खेती के लिए औसतन ₹100 का खर्चा आता है.
अगर आप 5000 मोती की खेती करते हैं तो आप ₹500000 लगाने होंगे. लेकिन औसतन ₹200 एक मोती की कीमत के हिसाब से आप 10 लाख रुपये कमाएंगे. यानी आपको सीधे 5 लाख रुपये का मुनाफा होगा. अगर आप मोतियों की संख्या बढ़ा देंगे तो आपका मुनाफा भी बढ़ जाएगा.
यह भी पढ़ें: खूब मुनाफे वाले होते हैं गुलाब, जानिए कैसे आसानी से करें इसकी खेती, किन चीजों का रखें ध्यान