Bottle Plants: इन दिनों प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. जिस कारण लोगों को घरों में भी सांस लेने में समस्या आ रही है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने घर पर किसी कांच की बोतल में भी उगा सकते हैं. ये पौधे आपके घर को सुंदर तो रखेंगे ही साथ ऑक्सीजन लेवल भी सही रखने में मदद करेंगे, आइए जानते हैं कौन से हैं ये पौधे जिन्हें आप अपने घर में लगा सकते हैं.


आज के समय में मनी प्लांट हर घर में मिल जाता है. ये एक बेहद ही लोकप्रिय पौधा भी है. इसे कम रखरखाव की जरूरत होती है. ये प्लांट ऑक्सीजन के साथ-साथ हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है. इंग्लिश आईवी एक और ऐसा पौधा है जो कम रोशनी में भी बढ़ सकता है. यह पौधा घर की सुंदरता को बढ़ाने में भी मदद करता है. इसके अलावा लकी बैम्बू भी आप अपने घर में लगा सकते हैं. ये एक ऐसा पौधा है जिसे बेहद कम रखरखाव की जरूरत होती है.


किन चीजों की होगी जरूरत


बोतल में पौधा लगाने के लिए आपको कांच की बोतल की जरूरत होगी. बोतल का साइज़ आपके पसंद के अनुसार हो सकता है. इसके लिए मिट्टी की जरूरत होती होगी. मिट्टी पौधे के विकास के लिए आवश्यक है. आप अपने पसंद का कोई भी पौधा चुन सकते हैं.


क्या करना होगा


पौधा लगाने के लिए आप सबसे पहले बोतल को अच्छी तरह से साफ कर लें. फिर उसमें मिट्टी डालें. मिट्टी में एक छेद बनाएं और उसमें पौधे को लगा दें. पौधे को मिट्टी से अच्छी तरह से भर दें. पौधे को हर 1-2 सप्ताह में पानी दें. आप पौधों में जैविक खाद का भी प्रयोग कर सकते हैं.  


यह भी पढ़ें- रबी के लिए इस वक्त का मौसम कितना फायदेमंद और नुकसानदायक, बारिश का कितना फर्क पड़ता है?