अप्रैल के टाइम पर खेत में लगा दें ये फसल होगा तगड़ा मुनाफा
April Farming Tips: खरीफ की फसल बौने का वक्त आ गया है. जो जून-जुलाई में बाई जानी है. लेकिन उससे पहले किसानों के पास कुछ अन्य फसलों से मुनाफा कमाने का भी मौका है. जिन्हें अप्रैल में बोया जा सकता है.
April Farming Tips: मार्च का महीना लगभग खत्म हो चुका है. अप्रैल का महीना अब आने वाला है. भारत में इन दिनों रबी फसल की कटाई चल रही है. तो कई जगह पर कटाई का कार्य पूरा हो चुका है. अब खरीफ की फसल बौने का वक्त आ गया है. जो अप्रैल के बाद जून-जुलाई में बाई जानी है. लेकिन उससे पहले किसानों के पास कुछ अन्य फसलों से मुनाफा कमाने का भी मौका है. जिन्हें अप्रैल में बोया जा सकता है. चलिए जानते हैं किन फसलों को अप्रैल में बो कर मुनाफा कमा सकते हैं.
इन चार फसलों से कमा सकते हैं मुनाफा
अप्रैल के महीने में किसान मूंग की खेती कर सकते हैं. मूंग की फसल उन फसलों में से है जो ज्यादा वक्त नहीं लेती. मात्र 60 से 70 दिनों के भीतर ही यह फसल तैयार हो जाती है. जिससे अच्छा मुनाफा हो सकता है. इसके साथ ही किसान मूंगफली की भी खेती कर सकते हैं. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में मूंगफली की बुवाई की जा सकती है. मूंगफली बाजार में अच्छी कीमत पर बिकती है और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है.
मक्का अप्रैल के महीने में तैयार की जाने वाली एक अच्छी फसल साबित हो सकता है. सामान्य तौर पर उत्तर भारत में मक्के की खेती ज्यादा की जाती है. सबसे ज्यादा पंजाब में ऐसे उगाया जाता है. अप्रैल के महीने में भी मक्के से अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है. आजकल बेबी काॅर्न लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जिसकी मार्केट में भारी डिमांड है. किसानों के लिए बच्चे कौन की खेती तगड़े फायदे का सदा हो सकती है. बेबी कौन से किस 60 दिनों में ही अच्छा मुनाफा ले सकते हैं.
अपने क्षेत्र की जलवायु के हिसाब से चुनें
किसी भी फसल को लगाने से पहले किसानों के लिए इस बात का पता करना जरूरी है कि कौन सी फसल उनके क्षेत्र की जलवायु के हिसाब से सही है. जलवायु के हिसाब से और समय को देखते हुए ही फसल की खेती का चुनाव करना उचित रहता है. अगर किसानों द्वारा सही फसल की खेती की जाती है. तो आने वाले एक-दो महीनों में उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: इस खास पौधे की खेती कर कमा सकते हैं लाखों