गुलाब उगाएं चाहे गुड़हल, घर को सजाएंगे और महकाएंगे ये पौधे, जानें इन्हें लगाने के तरीके
आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप गर्मी में लगा सकते हैं. इन प्लांट्स को लगाने से आपका घर बेहद सुंदर दिखेगा.
सर्दी हो या गर्मी पेड़-पौधे सभी को पसंद होते हैं. पेड़-पौधों को सर्दी के समय में तो देखभाल की जरूरत होती है. लेकिन गर्मियों के समय पर पौधों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है. जिसे देखते हुए लोग गर्मियों के मौसम में पौधे लगाने से बचते नजर आते हैं. लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें आप गर्मियों को टाइम पर लगा सकते हैं. ये पौधे गर्मियों में आपके गार्डन को रंग-बिरंगा रखते हैं. ये पौधे
गर्मी के मौसम में आप गुड़हल का प्लांट भी गार्डन में लगा सकते हैं. गुड़हल की औषधीय क्षमता भी जानी जाती है. आप कटिंग की मदद से भी इस प्लांट को उगा सकते हैं. विभिन्न रंगों वाले फ्लावर प्लांट को नर्सरी से आसानी से उगा सकते हैं.
आप लिली प्लांट भी गार्डन में लगा सकते हैं. लिली के फूल सफेद, हल्के लाल ऑरेंज, आदि रंगों में आते हैं. ऐसे में आप चाहें तो लिली प्लांट खरीदकर लगा सकते हैं.गर्मी के मौसम में गेंदे का प्लांट आसानी से उगाया जा सकता है. अधिक धूप में भी ये पौधे तेजी से फैलते हैं. प्लांट को उगाने के लिए बीज भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है. गेंदे के बीज आसानी से 10 दिन में उगते हैं.
गार्डन बनेगा सुंदर
गर्मी में भी आप गुलाब के पौधे आसानी से उगा सकते हैं. यह प्लांट कलम से उगाया जा सकता है. अगर आपको कलम नहीं मिल रही है, तो आप आसानी से नर्सरी से बेबी प्लांट खरीद सकते हैं. प्लांट हर मौसम में सदाबहार फैलाते हैं. ऐसे में आप सदाबहार प्लांट पर रंगीन पौधे लगा सकते हैं. गुलबहार के पौधे भी आपके गार्डन को सुंदर बना सकते हैं. आप चाहें तो किसी भी रंग का गुलबहार प्लांट लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या है इंडिगो! अंग्रेज बनाते थे किसानों पर इसकी खेती के लिए दबाव, जानिए इससे जुड़ी रोचक कहानी