Crop Insurance Mobile App: देशभर में रबी फसलों की बुवाई का काम जारी है. कई किसानों ने समय का ख्याल रखते हुए 15 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर के बीच ही ज्यादातर बुवाई पूरी कर ली है, लेकिन काम यहीं खत्म नहीं होता. मौसम की अनिश्चितताओं की वजह से फसल पर कभी-भी आंच आ सकती है. फसलों की सुरक्षा को लेकर किसानों का ये डर अब खत्म होने जा रहा है. पीएम फसल बीमा योजना के तहत क्रॉप इंश्योरेंस (Crop Insurance) यानी फसल बीमा मोबाइल एप की शुरुआत की गई है. ये मोबाइल एप को डाउनलोड करके किसान घर बैठे अपनी फसल का प्रीमियम काउंट कर सकते हैं.
यहां मिलेगी बीमा क्लेम की सुविधा
फसल बीम मोबाइल एप्लीकेशन से अब फसल बीमा प्रीमियम को समझना और भी आसान हो गया है. इतना ही नहीं, जब कभी बीमित फसल को प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हो जाए तो 72 घंटे के अंदर फसल बीमा मोबाइल एप पर ही अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसी के साथ-साथ बीमित फसल के लिए जमा करवाए गए प्रीमियम की डीटेल भी इस एप से ट्रैक कर सकते हैं.
कौन सी फसल के लिए कब और कितना प्रीमियम भरना है, इन सभी की जानकारी के लिए अब दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, बल्कि सारी डीटेल अब से क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल एप पर ही मिल जाएगी. प्रीमियम भरने के दौरान फसल में नुकसान होने पर भी जो किसान इस मोबाइल एप से माध्यम से अपनी बीमा कंपनी को सूचित करेंगे, उन्हें भी नुकसान की भरपाई की जाएगी.
इंश्योरेंस प्रीमियम से लेकर पॉलिसी की जानकारी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लॉन्च किए गए फसल बीमा एप पर किसानों की पॉलिसी का स्टेटस, इंश्योरेंस प्रीमियम, बीमा कंपनी की जानकारी, हेल्पलाइन नंबर और ऐसी ही तमाम जानकारियां मिल जाती है. इन सभी जानकारियों के लिए स्मार्ट फोन पर गूगल प्ले स्टोर से 'Fasal Beema App' या 'Crop Insurance App' डाउनलोड करना होगा.
- इस मोबाइल को खोलने पर किसान को रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद Know Your Premium पर क्लिक करें.
- अब Crop Season को सलेक्ट करें.
- आगे अपने राज्य और जिले का नाम दर्ज करना होगा.
- इसके बाद खेत का आकार या खेती का रकबा भी दर्ज करवाना होगा.
- यहां Premium Calculator के विकल्प पर क्लिक करने पर सारी जानकारी मिल जाएगी.
किसानों के यह भी बता दें कि अगर फसल के बीमा या खेती से जुड़ा कोई सवाल है तो इस मोबाइल एप पर सभी सवाल-जवाब की फॉर्मेटिंग भी है, जो खेती को और भी आसान बना देंगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- 100% सब्सिडी पर मिल रहे आधुनिक कृषि यंत्र, हर परिवार को 5000 रुपये भी देगी सरकार, फटाफट करें आवदेन