PM Kisan 12th Installment: भारत में त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ये समय कई मायनों में किसानों के लिये भी खुशियों का पैगाम लाता है, क्योंकि खरीफ फसलों की बिक्री से किसानों को अच्छी आमदनी होती है तो वहीं रबी फसलों की खेती (Rabi Season 2022) के लिये तैयारियां भी शुरू हो जाती है. ऐसे में गांव-देहात भी खुशियों के रंग में रम जाते हैं. इस बार किसानों की ये खुशी दोगुना हो सकती है. इसी के साथ किसानों को कई महीनों का इंतजार भी खत्म हो जायेगा.


दरअसल इन दिनों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 12वीं किस्तका बेसब्री से इंतजार है. कयास लगाये जा रहे है कि पीएम किसान की 12 वीं किस्त (PM Kisan 12th installment) 17 अक्टूबर तक किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर हो सकते हैं. इस बार केवाईसी की प्रक्रिया और किसानों के डेटाबेस के सत्यापन के कारण ही पीएम किसान की सहायता राशि में देरी हो रही है. 


17 अक्टूबर को जारी होगी 12वीं किस्त
तीज-त्यौहार और फसलों की कटाई का समय है, इसलिये कृषि और व्यक्तिगत खर्चे काफी बढ़ जाते हैं. ऐसे में पीएम किसान की 12वीं सहायता राशि से किसानों को काफी सहारा लगेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 अक्टूबर को पीएम किसान की 12वीं किस्त के 2,000 रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर हो सकते हैं.


राजधानी दिल्ली में आयोजित स्टार्ट अप कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 12 वीं किस्त को ट्रांसफर कर सकते हैं. इस लाइव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है, जिसमें पीएम मोदी देश द्वारा संबोधन की भी योजना है. ऐसे में पीएम किसान योजना की 12 वीं किस्त ट्रांसफर होने की संभावनायें भी काफी प्रबल हैं. 


फटाफटर करवायें केवाईसी
पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट से केवाईसी की डेडलाइन हटाने के बाद दोबारा सरकार की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है. बता दें कि सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है, जिसके लिये 31 अगस्त को अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी.


अब डेडलाइन हटने के बाद किसानों को जल्द से जल्द केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने की हितायद दी जा रही है, ताकि 12 वीं किस्त के ट्रांसफर होने में कोई समस्या ना आये. अब जल्द से जल्द केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करके निश्चिंत होकर 12वीं किस्त का लाभ ले सकते हैं. 


यहां चैक करें अपना नाम
पीएम किसान की 12वीं किस्त के इंतजार में बैठे किसानों को यह याद रखना होगा कि लगातार पीएम किसान की लाभार्थी सूची को अपडेट किया जा रहा है. इस सूची से लाखों को किसानों को बाहर कर दिया गया है, जिसके चलते अब ये किसान पीएम किसान के 6,000 रुपये का लाभ नहीं ले पायेंगे, इसलिये सभी किसानों को PM Kisan Beneficiary List 2022 में अपना नाम चैक करते रहना होगा, ताकि एंड वक्त पर कोई दिक्कत ना आये. 



  • इसके लिये सबसे पहले पीएम किसान के ऑफिशियल पोर्टल पर https://pmkisan.gov.in/जायें.

  • इसके बाद Farmer's Portal के ऑपशन पर क्लिक करें.

  • नया होम पेज खुलते ही अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का जायजा भर दें और Get Report पर क्लिक करें,

  • इस तरह स्क्रीन पर लाभार्थी की सूची खुल जायेगी. यहां  किसान अपना नाम चैक कर सकते हैं. 


नये किसानों को भी फायदा
जाहिर है कि इस बार कई नये किसानों भी पीएम किसान योजना (PM Kisan New Registration 2022) से जुड़े हैं. अगर किसान रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं तो अगली किस्त से पहले आवेदन की स्थिति को जांच लें. इसके लिये भारत सरकार ने पीएम किसान योजना 2022 (PM Kisan Helpline Number) के तहत हेल्पलाइन नंबर- 155261 भी जारी किया है.  


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Riverine Fish Farming: झील में मछली पालन के लिये 75% सब्सिडी, यूनिट पर 7 लाख 87, 500 रुपये देगी सरकार


PMKY Solar Energy: अब बंजर जमीन पर बिजली की खेती करेंगे किसान, सब्सिडी लेकर कमा सकते हैं मोटा पैसा, करना होगा ये काम