किसान अलर्ट! दो दिन के अंदर निपटा लें ये काम, वरना कैंसिल हो जायेगी पीएम किसान की तीनों किस्तें
KYC for PM Kisan: इस काम के लिये 31 अगस्त 2022 तक की डेडलाइन रखी गई है. जो भी किसान 31 अगस्त तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करेंगे, उनका नाम लाभार्थी की सूची से बाहर कर दिया जायेगा.
PM Kisan Status KYC Process: देश के छोटे और सीमांत किसानों के हितों की रक्षा के लिये भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की. इस योजना के तहत अभी तक करोड़ों किसानों के बैंक खातों में सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर किया जाता है. अभी तक किसानों के बैंक खातों में योजना के तहत 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है और किसानों को 12 वीं किस्त (12th Installment Tranfered) का बेसब्री से इंतजार है.
इसी बीच पीएम किसान में बढ़ती धोखाधड़ी और अमान्य घटनाओं के कारण सरकार ने ई-केवाई सी प्रक्रिया को भी अनिवार्य कर दिया है, जिसके लिये 31 अगस्त 2022 तक की डेडलाइन रखी गई है. जो भी किसान 31 अगस्त तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया (PM Kisan E-KYC Process) को पूरा नहीं करेंगे, उनका नाम योजना से बाहर कर दिया जायेगा. आप चाहें तो घर बैठे बेहज आसानी से केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं और पीएम किसान के लाभार्थी किसान बने रह सकते हैं.
इस तरह करें केवाईसी
पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिये आधिकारी वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- पोर्टल खुलते ही होम पेज पर 'ई-केवाईसी' के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब लाभार्थी किसान को अफना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद सही कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च के ऑपशन पर क्लिक करें.
- अगले स्टेप में पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- अब किसान के मोबाइल पर ओटीपी आयेगा, जिसे रिक्त स्थान पर भरकर ओके कर देना है.
- इस तरह ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करके पीएम किसान के लाभार्थी अपनी पात्रता जारी रख सकते हैं.
15 सिंतबर तक आयेगी 12 वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में अभी तक 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है. जैसा कि सब जानते हैं कि साल में 6000 रुपये की सहायता राशि को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में भेजा जाता है. जहां पीएम किसान की 11वीं किस्त 31 मई को ट्रांसफर की गई थी, वहीं चार महीने बाद 15 सितंबर तक किसानों के खाते में 12 वीं किस्त आने की उम्मीद जताई जा रही है. पीएम किसान योजना के नियमों (PM Kisan Rules) में हुये बदलावों के कारण 12 वीं किस्त तक किसानों की संख्या (PM Kisan Beneficiaries List 2022) 10 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-