KYC for PM Kisan Scheme: भारत सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों के कल्याण के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई है, जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है. ये योजना देश के 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभान्वित कर रही है. इस योजना से जरूरतमंद किसानों को लाभ मिल सके और अवैध गतिविधियों को कम किया जा सके, इसके लिये पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में नये बदलाव भी किये जाते हैं. हाल ही में किसानों को केवाईसी (E-KYC) करवाने की हिदायत दी जा रही है, जिससे पीएम किसान योजना के तहत 12वीं किश्त ठीक प्रकार किसानों तक पहुंच सके.


क्यों जरूरी है केवाईसी (Importance of KYC)
पीएम किसान योजना में पारदर्शिता और धोखाधड़ी की संभावनाओं को कम करने के लिये केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. पिछले दिनों सामने आई घटनाओं के कारण जरूरी है कि हर किसान अपने बैंक खाते को आधार कार्ड (Adhar Card) से जोड़कर केवाईसी करवायें. इससे सरकार के पास किसानों को प्रत्यक्ष आंकड़े पहुंचते हैं और किसानों के लिये बेहतर कदम उठाने में भी मदद मिलती है.  



  • जिन किसानों ने अभी तक केवाई सी नहीं करवाया है, उनके लिये 31 जुलाई डेडलाइन निर्धारित की गई है.

  • किसान चाहें तो ई-मित्र सेंटर (E-Mitra Center)पर जाकर या खुद ही ऑनलाइन केवाईसी (Online KYC) कर सकते हैं.

  • निर्देशों के मुताबिक, जो भी किसान केवाईसी नहीं करवायेंगे उनके बैंक खाते में पीएम किसान की 12वीं किश्त (PM Kisan 12th Installment) नहीं पहुंच पायेगी.

  • ये भी जरूरी है कि पीएम किसान के लाभार्थी जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट कर लें, जिससे सरकार की तरफ से जारी की गई राशि की सूचना उन्हें फोन पर ही मिल जायेगी.


इस तरह करें केवाईसी (Full process of KYC)
ई- केवाईसी का फुल फॉर्म है नो यॉर कस्टूमर (Know Your Customer) यानी अपने उपभोक्ता को जानें और सरकार ने उपभोक्ता यानी लाभार्थी की पहचान के लिये केवाईसी अनिवार्य कर दिया है.



  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिरकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जायें.

  • वेबासइट के होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर (Farmer's Corner) पर क्लिक करें और ई-केवाईसी के ऑप्शन का चुनाव करें.

  • इस पर क्लिक करते ही नये वेबपेज खुलेगा, जिस पर किसान अपने आधार नंबर को डालकर ओटीपी का इंतजार करें.

  • बता दें कि ओटीपी किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंचेगा, जिसे वेबपेज पर डालकर सब्मिट कर दें.

  • इस तरह किसान सिर्फ 5 मिनट के अंदर ई- केवाईसी करके निश्चिंत सम्मान निधि की राशि और अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं.

  • अधिक जानकारी के लिये पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के टोल फ्री नंबर-18001155266 पर भी संपर्क कर सकते हैं.  


इसे भी पढ़ें:-


PM Kisan Alert: किसानों से वापस मांगी जा रही है पीएम किसान की सम्मान राशि, वजह जानकर चौंक जायेंगे


PM Kisan Updates: पीएम किसान की लिस्ट से कहीं बाहर न हो जाये आपका भी नाम, इस तरह क्रॉस चैक करें लाभार्थी किसान