PM Kisan Beneficiary Status Check: देश में किसानों की बड़ी आबादी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रही है. हाल में ही, पीएम किसान (PM Kisan) योजना के तहत करीब 8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 16 हजार करोड़ से भी ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई है.
कई किसान ऐसे भी हैं जो पीएम किसान के लाभार्थी होते हुए भी अभी तक 2000 रुपये नहीं ले पाये. वहीं कुछ किसानों की शिकायतें आ रही हैं कि वे वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक नहीं कर पा रहे हैं तो आपको बता दें कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की वेबसाइट पर कुछ अहम बदलाव किए गए हैं.
यहां लाभार्थी किसान को स्टेटस चेक करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड काफी नहीं होगा, बल्कि यहां किसान को आधार से लिंक रजिस्टर मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा. इसके अलावा, कुछ किसानों के बैंक खातों में अभी तक पीएम किसान की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment) के 2000 रुपये नहीं पहुंचे हैं. इस समस्या के लिए केवाईसी और भूमि रिकॉर्ड में सत्यापन, इन दोनों कामों को जल्द से जल्द पूरा करने की सलाह दी जा रही है.
अब से इस तरह चेक करें पीएम किसान का स्टेटस
सरकार ने कुछ दिनों पहले ही पीएम किसान योजना में बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें केवाईसी को अनिवार्य करना, भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन करना, साथ ही लाभार्थी पोर्टल पर स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को भी बदल दिया गया है. अब से किसान का मोबाइल नंबर पीएम किसान योजना से जिड़े रहने में अहम रोल अदा करेगा. वहीं, अब से लाभार्थी किसानों को अपना स्टेटस जानने के लिए पीएम किसान के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर आधार नंबर नहीं दिखाना होगा, बल्कि आधार, पेन और बैंक से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके ही अपना स्टेटस जान पायेंगे.
यहां जाने नया प्रोसेस
पीएम किसान की 12वीं किस्त का स्टेटस जानने के लिए पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- अब राइट साइड में Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगला वेब पेज खुलते ही किसान को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करवाना होगा.
- यदि पीएम किसान के लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो 'Know Your Registration Number' वाले लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करके Captcha Code भरना होगा .
- अब Get OTP पर क्लिक कर दें और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को बेवसाइट पर दर्ज करें.
- इसके बाद Get Detail पर क्लिक करते ही पीएम किसान के लाभार्थी की जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- पानी पर तैरते खेत! 200 साल पहले वरदान थी ये तकनीक, आज बनी किसानों की मजबूरी