(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Kisan 13th Installment: अभी तक नहीं आई 13वीं किस्त तो फटाफट रजिस्टर करें कंप्लेन, यहां दिए हैं हेल्प डेस्क नंबर
PM Kisan Yojana:यदि आप अभी भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं. सारी डिटेल एक दम ठीक हैं. सत्यापन भी करवाया हुआ है, लेकिन पैसा खाते में नहीं आ रहा तो हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं
PM Kisan Samman Nidhi: छोटे किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक 13 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. 27 फरवरी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 13वीं किस्त के तौर पर 16 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर की थी. पीएम किसान का पैसा मिलने से किसानों में बड़ी राहत है, लेकिन देश के कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते में 2,000 रुपये नहीं पहुंचे हैं.
इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं. बेहतर रहेगा किसान जल्द से जल्द अपना वेरिफिकेशन करवाएं और स्टेटस चेक करते रहें. यदि पात्रता और सत्यापन के बावजूद पैसा पाने में दिक्कत आ रही है तो पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
क्यों किसानों के खाते में नहीं आया पैसा?
पीएम किसान योजना के नियमों पर नजर डालें तो 2,000 रुपये की किस्तें अटकने की कई वजह हैं. अभी तक कई किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है.सरकार ने NPCI से आधार सीडिंग अनिवार्य कर दी है, ये काम करवाने पर ही खाते में पैसा भेज दिया जाएगा.
कई बार बैंक अकाउंट नंबर या PFMS रिकॉर्ड में गड़बड़ी के चलते भी दिक्क्तें आती हैं. अच्छा रहेगा यदि किसान अपना रजिस्ट्रेशन भी चेक करते रहें. कई बार गलत रजिस्ट्रेशन होने या गलत जानकारी दर्ज करने पर पैसा टाइम पर खाते में नहीं आता.
कहां चेक करें अपना स्टेटस?
अभी तक पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त नहीं आई है तो सबसे पहले अपना बेनेफिशियरी स्टेटस चेक कर लें. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां Farmers Corner के सेक्शन में Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करें.
नया वेबपेज खुलने पर किसान अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करवाएं. स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोर्ड को फिल करें और Get Details पर क्लिक कर दें. इस आपकी पूरी डीटेल खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी.
कहां करें संपर्क
यदि आप अभी भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं. सारी डिटेल एक दम ठीक हैं. सत्यापन भी करवाया हुआ है, लेकिन पैसा खाते में नहीं आ रहा तो पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
- किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606
- पीएम किसान ई-मेल आईडी-pmkisan-ict@gov.in
यह भी पढ़ें:- अब बिना यूरिया बंपर पैदावार ले पाएंगे किसान...इस चीज के लिए 80% सब्सिडी मिल रही है, करें आवेदन