PM Kisan Helpline Number: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में जारी की, लेकिन कई किसानों को अभी तक 12वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं मिल पाए हैं. अगर आप भी पीएम किसान के लाभार्थी हैं और 2,000 रुपये का कैश ट्रांसफर नहीं मिला है तो पीएम किसान हेल्प डेस्क पर अफनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. किसानों को सोमवार से शुक्रवार तक पीएम किसान हेल्प डेस्क (PM Kisan Help Desk) से जुड़ने की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा, किसानों की पहुंच को आसान बनाने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल करके भी आपनी समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.


इन वजहों से रुक सकती है सम्मान निधि
पीएम किसान की 2,000 रुपये की सम्मान निधि रुकने के कई कारण हो सकते हैं. 11वीं किस्त के बाद से ही किसानों को भूमि रिकॉर्ड्स के सत्यापन और ई-केवाईसी वेरिफिकेशन (eKYC Verification) करवाने की हिदायत दी जा रही है. अकसर अपनी जमीन का विस्तार करने या एक परिवार से अधिक लोगों को पैसा ट्रांसफर होने की वजह से भी पात्रता रद्ध की जा सकती है. अगर इन तीनों कारणों में से कई भी आपकी पात्रता से मेल नहीं खाता तो बिना देरी किए पीएम किसान हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं.


यहां मिलेगी हर समस्या का समाधान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लाभार्थी किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए सरकार ने पीएम किसान हेल्प डेस्क पर कई सुविधाएं चालू की है, जिनकी मदद से किसान को पैसा अटकने का कारण या इससे जुड़ी समस्या का समाधान मिल सकता है.



  • PM Kisan Helpline Number- 011-24300606 या 155261

  • PM Kisan Toll Free Number: 18001155266

  • PM Kisan Landline Numbers: 011-23381092, 23382401

  • PM Kisan's new helpline: 011-24300606

  • PM Kisan's another helpline: 0120-6025109

  • E-mail ID: pmkisan-ict@gov.in


कृषि मंत्रालय में दर्ज करें शिकायत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आती है. किसानों की समस्या के समाधान के लिए मंत्रालय ने pmkisan.gov.in बेवसाइट लॉन्च की है. यहां किसान अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.



  • सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • यहां दाई ओर Help Desk के विकल्प पर क्लिक करें.

  • यहां अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें.

  • इसके बाद मोबाइल पर मिले OTP को बेवसाइट पर दर्ज करें, जिसके बाद शिकायत पंजीकरण के लिए फॉर्म खुल जाएगा.

  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी शिकायत दर्ज करें और Submit पर क्लिक कर दें. इस तरह किसान आसानी से अपनी शिकायत आला अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: आ गया है खेती को बिजनेस में बदलने का टाइम, केंद्र सरकार की इस स्कीम से मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन