PM Kisan Khad Yojana: ये किसानों के लिये काफी संघर्ष भरा रहा, लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर किसानों की दीवाली (Diwali 2022) पर खुद करने की तैयारियों में जुटी हैं. एक तरफ फसल अवशेष प्रबंधन के लिये किसानों को सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है तो वहीं कई राज्यों में किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा भी दिया जा रहा है. पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त (Pm Kisan 12th Installment) भी जल्द ही किसानों के बैंक खातों में पहुंच जायेगी.


इसी कड़ी में अब रबी फसलों की खेती (Rabi Crop farming) के लिये भी किसानों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस काम में भी किसानों की मदद करने के लिये सरकार आगे आई है. किसानों पर महंगी खाद-उर्वरकों का बोझ कम करने  के लिये किसानों को 2,500 रुपये का अनुदान (Subsidy for Fertilizer) दिया जायेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिये किसान जल्द से जल्द आवेदन भी कर सकते हैं. 


पीएम किसान खाद योजना
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान खाद योजना (PM Kisan Khad Yojana) के तहत खाद-उर्वरकों की खरीद के लिये सालाना 5,000 रुपये का अनुदान लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना के तहत खरीफ और रबी सीजन के लिये किसानों को 2,500 रुपये की दो किस्तों में अनुदान की राशि दी जाती है, जिससे फसलों से बेहतर उत्पादन के लिये खाद-उर्वरकों की किल्लत का सामना ना करना पड़े.


अब खरीफ सीजन की सब्सिडी तो ट्रांसफर की जा चुकी है. अब रबी फसलों की तैयारियों के लिये जल्द ही 2,500 रुपये की दूसरी किस्त भी डीबीटी के माध्यम से सीधा किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जायेगी. 
 
आवश्यक दस्तावेज
पीएम किसान खाद योजना के तहत नये किसानों को आवेदन के साथ-साथ कुछ दस्तावेजों का अटैच करने होंगे. इनमें- 



  • किसान का आधार कार्ड

  • किसान का राशन कार्ड

  • बैंक खाता विवरण-पासबुक की कॉपी

  • किसान का मोबाइल नंबर

  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो

  • भूमि/ खतौनी/ पट्टे के कागजात 


इस तरह उठायें लाभ
भारत सरकार की पीएम किसान खाद योजना के तहत खाद-उर्वरकों की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy on Fertilizer) का लाभ लेना बेहद आसान है. इसके लिये योजना के ऑफिशियल पोर्टल www.india.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां पीएम किसान खाद योजना  (PM Kisan Khad Yojana) का फॉर्म भरकर और सभी दस्तावेज अटैच करके अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिये अपने नजदीकी जिले के कृषि विभाग (Agriculture Department) के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Sugarcane Farming: गन्ना किसानों को मिला दिवाली का तोहफा, सरकार देगी 900 रुपये/हेक्टेयर, ऐसे उठाएं लाभ


Soil Health Card: रबी फसलों की बुवाई से पहले ना भूलें ये काम, बचा सकते हैं खाद-उर्वरक से लेकर बीज-पानी का खर्च