Kisan Pension Scheme: भारत में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उनकी आमदनी को दोगुना करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं योजनाओं में शामिल है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, जिसे किसान पेंशन योजना भी कहते हैं. इस योजना के तहत देश के छोटे और सीमांत किसान अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अभी से 200 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जिसके बाद किसान की उम्र 60 साल होने पर 3000 रुपये महीने पेंशन (Kisan Pension Yojana) दी जाती है. इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र के किसान आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के लिये बता दें कि अभी तक 19 लाख 23 हजार 475 किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं. 


प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष की उम्र के छोटे-सीमांत किसानों को ही लाभार्थी सूची में शामिल किया जाता है. भारत के वो किसान, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है, वे पीएम किसान मानधन योजना में आवेदन करके लाभ ले सकते हैं. 



  • 18 वर्ष की उम्र के किसानों को हर महीने 22 रुपये जमा करवाने होते हैं. 

  • 30 साल के किसानों के लिए यह अंशदान बढ़कर 110 रुपये हो जाता है.

  • वहीं 40 साल की उम्र में किसान मानधन योजना के लिए आवेदन करने पर हर महीने 200 रुपये का अंशदान देना होगा.

  • इसके बाद किसान की उम्र 60 वर्ष होने के बाद 3000 रुपये प्रति माह यानी 36000 रुपये की वार्षिक पेंशन दी जाती है






किसान की पत्नी को भी मिलेगी पेंशन 
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत आवेदन करने के बाद यदि दुर्भाग्यवश लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है. तो किसान की पत्नी या उत्तराधिकारी को भी हर महीने 1500 की पेंशन दी जाती है. इस तरह यह योजना न सिर्फ किसान बल्कि किसान परिवारों को भी आर्थिक सुरक्षा और मजबूती प्रदान करती है.


पीएम किसान के लाभार्थी किसान भी करें आवेदन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 2 एकड़ या उससे कम जमीन वाले किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं. सबसे खास बात यह है कि पीएम किसान मानधन योजना भी छोटे और सीमांत किसानों के हित में चलाई जा रही है. अगर पीएम किसान के लाभार्थी किसान भी मानधन योजना में आवेदन करते हैं तो 60 की उम्र के बाद सालाना 42000 रुपये का फायदा होगा. इसमें 6000 रुपये पीएम किसान योजना के जरिये और सालाना 36000 रुपये पीएम किसान मानधन योजना की पेंशन के शामिल होंगे.


आवश्यक दस्तावेज 
पीएम किसान मानधन योजना यानी किसान पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों को अटैच करना अनिवार्य होता है. इन दस्तावेजों में-



  • किसान का आधार कार्ड 

  • किसान का पहचान पत्र 

  • किसान का आयु प्रमाण पत्र 

  • किसान का आय प्रमाण पत्र 

  • खेत का खसरा-खतौनी 

  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो 

  • किसान का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर


यहां करें आवेदन 
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.



  • किसानों के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है. इसके लिए पीएम किसान मानधन योजना के ऑफिशियल पोर्टल https://pmkmy.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

  • अधिक जानकारी के लिये PM Kisan Mandhan Yojana Helpline No.  1800 267 6888 या 14434 पर भी कॉल कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें-


डीजल की खरीद पर 750 रुपये की सब्सिडी, यहां क्लिक कर पायें लाभ