PM Kisan Mobile Application: भारत सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए नए-नए प्रयास कर रही है. इस बीच कई ऐसी योजनाएं (Agriculture Scheme) चलाई जा रही हैं, जिनके जरिये किसानों को आर्थिक अनुदान देकर उन्हें सशक्तिकरण किया जाता है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भी इन योजनाओं में से एक है, जिसके तहत किसानों के बैंक खातों में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता (PM Kisan Intallments) ट्रांसफर की जाती है. इस योजना के तहत अब तक करोड़ों किसानों को जोड़ा जा चुका है, लेकिन कभी-कभी किसानों को योजना से जुड़ी जानकारियां समय पर ना मिलने पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इन्हीं समस्याओं का समाधान करते हुए सरकार ने पीएम किसान मोबाइल एप (PM Kisan Mobile App) लॉन्च किया है. इस मोबाइल ऐप पर लाभार्थी किसान ना सिर्फ अपने आवेदन का स्टेटस देख सकेंगे, बल्कि अपनी पिछली किस्त का स्टेटस और आने वाली किस्त की जानकारी भी हासिल कर पाएंगे. बता दें कि इस मोबाइल एप पर योजना से जुड़े नए अपडेट लगातार किसानों तक पहुंचाए जाते हैं.
कई गुना आसान होंगे काम
अकसर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को योजना से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं. वहां भी कई बार किसानों को सहायता नहीं मिल पाती. ऐसी स्थिति में पीएम किसान मोबाइल ऐप की मदद से घर बैठे ही शंका समाधान और कई प्रकार की सुविधाएं मिल जाती हैं. किसान चाहें तो मोबाइल ऐप के जरिये किस्त का भुगतान, बैंक खाते में सम्मान राशि का स्टेटस, आधार कार्ड के अनुसार नाम में बदलाव, रजिस्ट्रेशन का स्टेटस, योजना की पात्रता और हेल्पलाइन नंबर भी मौजूद होते हैं.
मिलेंगे यह बेमिसाल फायदे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सीधी डीबीटी (Direct Bank Transfer) के जरिये कैशलेस सुविधा दी जाती है. किसान इस ऐप की मदद से अपनी अगली-पिछली किस्तों का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभार्थी बनने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन (New Farmers Registration) का ऑप्शन भी मोबाइल एप पर मौजूद है.
- पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को अपनी पात्रता की जानकारी और आधार कार्ड की डिटेल को एडिट करने की सुविधा भी यहीं मिल जाती है.
- पीएम किसान योजना के तहत कितनी किस्तें मिल चुकी है, अगली किस्त कब आयेगी और साल में कितनी किस्तें मिलेंगी आदि सभी जानकारियां मौजूद हैं.
- योजना से संबंधित जानकारी के लिये मोबाइल एप पर नोडल ऑफिसर और हेल्पलाइन नंबर भी हैं, जिन पर कॉल करने पर घर बैठे सूचनायें पा सकते हैं.
फोन पर चेक करें बेनिफिशियल स्टेटस
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक (PM Kisan Beneficiary Status 2022) करने के लिए गूगल या अलग से सर्च इंजन खोलने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि इस मोबाइल ऐप पर आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल एप दर्ज करना होता है, जिसके बाद गेट एक्टिव इंस्टॉलमेंट्स (Get Active Installment of PM Kisan) ऑप्शन पर क्लिक करते ही लाभार्थी का स्टेटस खुल जाता है.
यहां से करें डाउनलोड
पीएम किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan Mobile App) को गूगल प्ले स्टोर पर PM Kisan GoI टाइप करके डाउनलोड कर सकते हैं. यह मोबाइल ऐप किसानों को निशुल्क सुविधा और जानकारियां प्रदान करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-