PM Kisan 12th Installment Check: इस दीवाली केंद्र सरकार ने किसानों को कई अहम तौहफे दिये हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment) भी इन्हीं में से एक है. काफी लंबे समय से किसान 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी बीच 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 12वीं किस्त के 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर की.
पीएम किसान की धनराधि ट्रांसफर होते ही ज्यादातर किसानों को फोन पर ही नोटिफिकेशन मिल गया, लेकिन कुछ किसानों को अभी भी 12वीं किस्त ट्रांसफर होने का कोई मैसेज नहीं मिला है. ऐसी स्थिति में किसानों को पीएम किसान की लाभार्थी सूची में अपना नाम चैक करना होगा और संबंधित अधिकारियों से भी बात करनी होगी. इस काम में किसानों को मदद के लिये हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Helpline Number) भी जारी किया गया है.
यहां फोन करें
अगर पीएम किसान की 12वीं किस्त अभी तक बैंक अकाउंट में नहीं आई है या इसका मैसेज नहीं आया है. ऐसी स्थिति में पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर-155261 या टोल-फ्री नंबर-1800-115-526 और 011-23381092 पर भी कॉल कर सकते हैं.
जानकारी के लिये बता दें कि पीएम- किसान योजना के तहत लाभार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक 'समग्र शिकायत निवारण तंत्र' और 'केंद्रीकृत हेल्पडेस्क' भी स्थापित की गई है. किसान चाहें तो पीएम किसान की मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर अपनी समस्या लिखकर भी मेल कर सकते हैं.
अपना नाम चैक करें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त चैक करने के लिये योजना के ऑफिशियल पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज खुलते ही दाईं ओर Farmer's Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Beneficiary Status के विकल्प को सलेक्ट करें
- नया वेब पेज के लिये स्क्रीन पर अपनी पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर का ऑप्शन चुनें.
- सभी जानकारी दर्ज करके कैप्चा कोड डालें और जेनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर PM Kisan 2022 के लिये लाभार्थी किसान का स्टेटस खुल जायेगा.
पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों के बैंक खातों में हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये की धनराशि ट्रांसफर की जाती है. इससे किसानों को अपने छोटे-मोटे खर्चों को निपटाने में मदद मिलती है.
हाल ही में ट्रांसफर हुई पीएम किसान की 12वीं किस्त (PM Kisan 2022) के तहत भी करीब 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 16 हजार करोड़ रुपये डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर किये गये हैं. इस योजना में सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को बाहर कर दिया गया है. ये साल 2022 की आखिरी किस्त है. इसके बाद साल 2023 में फरवरी-मार्च तक पीएम किसान की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) ट्रांसफर की जायेगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें-
दीवाली पर खोलें खुद का डेयरी फार्म! 4 पशु खरीदने पर 2.5 लाख रुपये दे रही है सरकार