PM Kisan Scheme: 14 वीं किस्त में 2000 नहीं, इन किसानों को मिल सकते हैं 4000 रुपये, फटाफट कर लें ये काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13 किस्तें किसानों के खाते में पहुंची है. वहीं, 14 वीं किस्त में किसानों के खाते मेें 2000 रुपये नहीं, केंद्र सरकार 4000 रुपये भेज सकती है.
![PM Kisan Scheme: 14 वीं किस्त में 2000 नहीं, इन किसानों को मिल सकते हैं 4000 रुपये, फटाफट कर लें ये काम PM Kisan Nidhi 14th installment Farmers can get Rs 4000 know here PM Kisan Scheme: 14 वीं किस्त में 2000 नहीं, इन किसानों को मिल सकते हैं 4000 रुपये, फटाफट कर लें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/3980c5d004e93cbc7d5bf3a08c742e221682687620783579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Kisan Scheme 14 Installment date: पीएम किसान सम्मान निधि की 13 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है, जबकि 14 किस्त के लिए किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछली 3 किस्तों से केेंद्र सरकार सख्त हो गई है. किसी भी अपात्र के खाते में धनराशि नहीं भेजी है. जिन अपात्र किसानों के खाते में धनराशि पहुंच चुकी है. उनसे केंद्र और राज्य सरकार रिकवरी कर रही है. वहीं, 14 वीं किस्त खाते में कबतक आएगी. इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक तौर पर अपडेट नहीं दी गई है. वहीं, 14 वीं किस्त में काफी किसानों को 2000 रुपये के बजाय 4000 रुपये भी मिल सकते हैं.
इन किसानों को मिल सकते हैं 4000 रुपये
देश के करोड़ों किसानों के खाते में 13 वीं किस्त की धनराशि भेजी जा चुकी है. लेकिन लाखों की संख्या में किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें 13 वीं किस्त नहीं मिली है. यदि ये किसान वेरिफिकेशन पूरा कर चुके हैं. डॉक्यूमेंट अपडेशन पूरा हो चुका है तो ऐसे किसानों को 14 वीं किस्त के साथ 14 वीं किस्त की धनराशि भी मिल सकती है.
किस्त पानी है तो ई-केवाईसी जरूर करा लें
14 वीं किस्त पानी है तो ई-केवाईसी वेरिफिकेशन बहुत जरूरी है. बिना ई-केवाईसी वेरिफिकेशन किसी किसान को 14 वीं किस्त नहीं मिल सकेगी. ऐसे में किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. इसके अलावा आधार कार्ड वेरिफकेशन, भूलेख अपडेशन भी होना चाहिए. यदि नाम या अकाउंट नंबर भी गलत है तो खाते में धनराशि नहीं आ सकेगी.
ऐसे करा लें ई-केवाईसी
केवाईसी कराने के लिए किसान को सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. क्लिक करते ही ऑप्शन खुलेगा. आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा. सर्च का ऑप्शन आ जाएगा. सर्च पर क्लिक करने के बाद आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. थोड़ी देर में लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे स्क्रीन पर दिए ऑप्शन में भर दें. ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)