PM Kisan Nidhi 18th Installment: किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत किसान भाइयों के खातों में हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. ये रुपये किसानों के खातों में तीन किस्तों में भेजे जाते हैं. हर किस्त पर सरकार किसान भाइयों के खाते में 2 हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित करती है. इस योजना के तहत अभी तक 17 किस्त जारी की जा चुकी हैं. किसान भाई अगर आगे भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी काम अवश्य कर लें.


इन्हें नहीं मिलेगा लाभ


दरअसल, पीएम किसान निधि योजना का लाभ देश के करोड़ो किसान भाइयों को मिल रहा है. अब किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है. रिपोर्ट्स की मानें तो अगली किस्त अक्टूबर माह में जारी हो सकती है. लेकिन उससे पहले किसानों को जरूरी काम निपटाने होंगे. यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को जरूर लिंक करवा लें. अगर आप ये काम नहीं करेंगे तो आपकी अगली किस्त अटक सकती है. इसके अलावा अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो आज ही उसे भी कर लें.  


इन डिटेल्स को सही से भरें


योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय किसान भाई दर्ज की गई डिटेल्स को जरूर चेक कर लें. आवेदन पत्र में नाम, जेंडर, आधार नंबर, अकाउंट नंबर जैसी डिटेल्स सही-सही भरें. गलत भरने पर आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपनी जमीन का सत्यापन नहीं कराया है. उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.


इन नंबरों की लें मदद


किसान भाई योजना से जुड़ी अपडेट के लिए आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं. किसान भाई नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। किसान भाई अगर किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो वह हेल्पलाइन नंबर 155261 की मदद ले सकते हैं. योजना से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए किसान भाई 1800115526 पर सम्पर्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- पानी की कम खपत से लेकर खेत की उर्वरता बढ़ाने तक दलहन की पैदावार है बेहद खास, जान लें