PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जल्द, जरूर कर लें ये काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को 6000 रुपये सालाना मिलते हैं. 18वीं किस्त जारी होने से पहले अब ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन अनिवार्य है.
PM Kisan Nidhi 18th Installment: किसानों की आर्थिक समृद्धि में योगदान देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी अब 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है, जिससे वे अपनी खेती संबंधित जरूरतों को पूरा कर सकें और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें.
अब तक सरकार 17 किस्तें किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है. 18वीं किस्त की घोषणा भी अगले महीने की जा सकती है. लेकिन इस बार किसानों को कुछ नए निर्देशों का पालन करना होगा. सरकार ने ई-केवाईसी (eKYC) और भूमि सत्यापन को इस योजना के लाभ के लिए अनिवार्य कर दिया है. जिन किसानों ने इन आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा नहीं किया, उन्हें 18वीं किस्त के 2000 रुपये की राशि नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही है सरकार, इस राज्य सरकार ने फ्री में दी लाखों मिनीकिट
ई-केवाईसी का सरल तरीका
ई-केवाईसी की प्रक्रिया अब बहुत ही आसान हो गई है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किए गए पीएम किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan Mobile App) में 'फेस ऑथेंटिकेशन फीचर' उपलब्ध है. इस फीचर की मदद से किसान अब घर बैठे ही बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के अपने चेहरे का स्कैन करके ई-केवाईसी कर सकते हैं. यह तरीका खासकर दूरदराज के क्षेत्रों के किसानों के लिए बहुत सुविधाजनक है.
इसके अलावा, किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) पर जाकर भी बायोमैट्रिक केवाईसी करा सकते हैं. यदि किसान स्वयं ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करते हैं तो यह निःशुल्क है, जबकि कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर केवाईसी करवाने पर कुछ शुल्क देना पड़ सकता है.
- आधार लिंकिंग: अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक रखें.
- आधार सीडिंग स्थिति: बैंक खाते की स्थिति के साथ आधार सीडिंग की स्थिति की जांच करें.
- डीबीटी विकल्प: अपने आधार सीडेड बैंक खाते में डीबीटी विकल्प को एक्टिव रखें.
- स्थिति जांच: पीएम किसान पोर्टल में 'Know Your Status' मॉड्यूल के तहत अपनी आधार सीडिंग स्थिति की जांच करें.
यह भी पढ़ें: केवल इतने सालों में 80 हजार करोड़ रुपये का होगा कृषि रसायनों का निर्यात, जानें क्या है माजरा