PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त खाते में पहुंच चुकी है. किसान 13 वीं किस्त के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस किस्त के इसी महीने के आखिर तक आने का अंदेशा जताया जा रहा है. देश में करोड़ों किसान 12 वीं किस्त पाने से वंचित रह गए थे. इसके पीछे वजह बताई गई थी कि अपात्र होने के कारण काफी किसान केंद्र सरकार ने खुद लिस्ट से बाहर कर दिए. वहीं काफी किसान ऐसे भी किस्त पाने से वंचित रह गए, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई थी. आज हम यही बताने जा रहे हैं कि 13 वीं किस्त पाने के लिए जो डिटेल भरी गई है. उसे भरने में यदि कहीं किसी स्तर से कोई कमी हुई तो उसे घर बैठे ही एक किल्क पर दुरस्त किया जा सकता है. 


सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
यदि आपके खाते में लगातार पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त आ रही है या फिर आप नए किसान के तौर पर जुड़े हैं. आपसे आधार कार्ड, बैंक खाते आदि में डिटेल भरने में कोई कमी हो गई तो इसके लिए पीएम किसान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 


अब यहां क्लिक करिए
वेबसाइट खुलने के बाद आपको Farmer Corner का ऑप्शन दिख जाएगा. यहां क्लिक करने के बाद नीचे हेल्प डेस्क वाला विकल्प दिखेगा. उसपर क्लिक करने के बाद एक और हेल्प डेस्क वाला पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा. 


डिटेल ठीक करने के लिए अब ये करना है
वहां पर आपको आधार कार्ड व अन्य डिटेल भरनी होगी. यहां 12 अंकों का आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है. साइड में गेट डाटा ऑप्शन दिखेगा. इसपर क्लिक कर दें. इसके बाद सारी डिटेल आपके सामने होगी. Grievance Type पर क्लिक कर दें. बाद में जो कमी सही करना चाहते हैं. उसे सही कर लें. 


उदाहरण से ऐसे समझ लिजिए
इसे उदाहरण की तरह समझते हैं. मसलन आधार नंबर सही करना है तो जिस जगह आधार नंबर की डिटेल भरी हुई है. उसके आगे नॉट करेक्टड का ऑप्शन दिखेगा. उसपर किल्क कर गलत भरी गई डिटेल को सही कर सकते है. साइड में कैप्चा कोड होगा. उसे भरकर जमा कर दें. 


 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: अब कॉफी किसानों की बढ़ेगी इनकम, सरकार ने बनाई ये स्कीम, हर किसान को होगा सीधा फायदा