PM Kisan 13th Installment Transferred: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में 2,700 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है. इस बार करीब 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 16,000 करोड़ से अधिक की धनराशि रिलीज की गई है. इससे पहले पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त दीवाली से पहले 17 अक्टूबर 2022 को भेजी गई थी. हाल ही में जारी हुई 13वीं किस्त भी होली से पहले आई है, जिससे किसानों को काफी राहत मिलने वाली है.


जल्द रबी फसलों की कटाई-प्रबंधन का काम चालू होने वाला है. ऐसे में सम्मान निधि की राशि से किसानों को छोटे-मोटे खर्चे निपटाने में सुविधा रहेगी. आपके खाते में भी 13वीं किस्त ट्रासफर हुई है या नहीं. इस बात की जानकारी के लिए आपको शहर की ओर भागने की जरूरत नहीं है. किसान भाई-बहन घर बैठे अपने बैंक खाते में 13वीं किस्त की अपडेट ले सकते हैं.


श्री धान्य डालकर रिलीज की 13वीं किस्त


साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 तरह के श्री धान्य यानी मोटा अनाज डालने के बाद 13वीं किस्त जारी लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में जारी की. इस प्रोत्साहन राशि से किसानों को खाद-बीज खरीदने और दूसरे कृषि से जुड़े खर्च पूरा करने में मदद मिलेगी.






कैसे चेक करें स्टेटस


यदि लाभार्थी किसान के खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है तो ये किसी तकनीकी समस्या का संकेत है. ऐसे में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने की सुविधा भी दी है. इसी के साथ-साथ पीएम किसान योजना के वेलफेयर सेक्शन (Farmer’s Welfare Section) से भी संपर्क बनाए रखें.



  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें.

  • होम पेज पर Farmers Corner के सेक्शन में जाएं.

  • यहां Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • अब किसान का नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और Get Data पर क्लिक करें.

  • खुद से ऑनलाइन स्टेटस चेक करने में दिक्कत आ रही है तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या ई-मित्र केंद्र पर भी संपर्क कर सकते हैं.


यहां घुमाएं फोन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लाभार्थी किसानों की सुविधा के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने Help Desk की शुरुआत की है. आप चाहें तो इन टोलफ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या दूर कर सकते हैं. देश के किसी भी इलाके में बैठे पीएम किसान के लाभार्थी यहां संपर्क कर सकते हैं.



  • पीएम किसान योजना, दिल्ली हेल्पलाइन नंबर: 011-23382401

  • पीएम किसान योजना ई-मेल आईडी: pmkisan-hqrs@gov.in

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401

  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606

  • पीएम किसान की ऑल इंडिया हेल्पलाइन: 0120-6025109


इस वजह से रुक सकती है 13वीं किस्त


यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान हैं और खाते में 2,000 रुपये की किस्त पहुंचने में देरी हो जाए तो परेशान ना हो. इस समस्या के पीछे ये कारण हो सकते हैं.



  • पीएम किसान योजना में लाभार्थी के रजिस्‍ट्रेशन में गलत जानकारी दर्ज करना.

  • लाभार्थी किसान का पता, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की गलत जानकारी से भी किस्त में देरी हो सकती है.

  • कई बार स्टेट गवर्नमेंट की ओर से भी पेंडिंग करेक्शन के चलते किस्त समय पर नहीं आती. 

  • NPCI में आधार सीडिंग का अभाव या PFMS (Public Financial Management System) में रिकॉर्ड स्वीकार ना होना.

  • कई बार बैंक में असामान्य अमाउंट होने पर भी पीएम किसान का पैसा नहीं पहुंच पाता.


यह भी पढ़ें:- इन किसानों को 2,000 नहीं... पूरे 4 हजार रुपये मिलेंगे, वजह ही कुछ ऐसी है!