PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. 13 वीं किस्त आने का किसान अभी भी इंतजार कर रहे हैं. काफी किसानों को इस बात का डर है कि कहीं 12 वीं किस्त की तरह 13 वीं किस्त न अटक जाए. इसके लिए किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारी और ऑनलाइन कृषि पोर्टल से ही जानकारी ले रहे हैं. हालांकि केंद्र सरकार भी किस्त जारी करने में बेहद एहतियात बरत रही है. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि अपात्रों के खाते में पैसा जाना मुश्किल है.
पात्र हैं तो भी नहीं मिलेगी किस्त!
केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों के लिए एक बात स्पष्ठ कर दी है कि यदि कृषि डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड वैरिफिकेशन व अन्य दस्तावेजों के अपडेशन के बावजूद ई-केवाईसी नहीं हुई है, तब भी किसान योजना के लिए पात्र किसान अपात्र होंगे. उन्हें किसी भी सूरत में योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि ई- केवाईसी, आधार अपडेशन, भूलेख वेरिफिकेशन होना बेहद जरूरी है. यदि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अपडेशन में कोई खामी रह गई है तो वो भी पूरी होनी चाहिए. इसके बाद किसानों को 13 वीं किस्त जरूर मिलेगी.
UP में बिना जमीन ले ली किस्त
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में ऐसा ही फर्जीवाड़ा सामने आया. यहां काफी संख्या में किसान ऐसे ही सामने आए हैं, जिनके पास जमीन नहीं थी और केंद्र सरकार से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किस्त लेते रहे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले में करीब 10 हजार किसान ऐसे मिले, जोकि भूमिहीन रहे या फिर उनकी मौत हो गई. उनको लगातार किस्त जारी होती रही. भूमिहीन किसानों ने फर्जी तरीके से किस्त हथियाई, जबकि मौत होने वाले किसानों के परिजनों ने विभाग में किसी स्तर से अपडेट नहीं कराया. कृषि विभाग ऐसे किसानों से करीब 5 से 6 करोड़ रुपये की रिकवरी करेगा. इसी कड़ी में शासन स्तर से जिले के 2 लाख से अधिक किसानों का वेरिफिकेशन कराया गया. वेरिफिकेशन में किसानों के फर्जी तरीके से किस्त लेने की पुष्टि हुई है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, फर्रुखाबाद में में दो लाख एक हजार किसान भूलेख के आधार पर अपलोड किए गए हैं.
किसान सम्मान निधि पाने को ई-केवाईसी जरूरी
केंद्र सरकार को काफी शिकायतें मिल रही थीं कि देश के लाखों अपात्रों के खाते में किसान सम्मान निधि पहुंच रही है. केंद्र सरकार ने अपात्रों को लिस्ट से बाहर करने के लिए सफाई अभियान चलाया. 2 करोड़ से अधिक किसानों को देश में 12 वीं किस्त नहीं मिली. हालांकि इनमें से काफी ऐसे भी रहे, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई थी. केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि 13 वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी, लैंड वेरिफिकेशन, आधार कार्ड अपडेट समेत अन्य डॉक्यूमेंट का अपडेशन जरूरी है. इसके बिना 13 वीं किस्त नहीं मिलेगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- फसल बीमा के दावों का कम भुगतान पाने वाले किसानों को बड़ी राहत, अब 540 करोड़ का भुगतान करेगी सरकार