PM Kisan Samman Nidhi: 13 वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, जनवरी के पहले सप्ताह में इस तारीख को खाते में होंगे पैसे!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 किस्त अभी तक किसानों के खाते में पहुंच गई हैं. किसान 13 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. जनवरी के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में धनराशि आ सकती है.
PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 12 किस्त किसानों के खाते में पहुंच गई हैं. 13वीं किस्त कैसे जल्दी आए, इसका इंतजार किसान कर रहे हैं. किस्त को लेकर किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट और ऑनलाइन केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं. जानकारी ले रहे हैं कि कहीं उनेक खाते में किसी तरह की अपडेशन की कोई गड़बड़ी तो नहीं है. केंद्र सरकार ने भी साफ कर दिया है कि देश के किसी अपात्र के खाते में 13 वीं किस्त नहीं पहुंच पाएगी.
तो इस सप्ताह आएगी 13वीं किस्त
मीडिया में जो खबरे सामने आ रही हैं. उनकी मानें तो जनवरी के पहले सप्ताह में केंद्र सरकार 13 वीं किस्त किसानों के खाते में भेज सकती है. देश के करीब आठ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में भेजा जाएगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई तिथि की कोई घोषणा नहीं की है.
पिछले साल एक जनवरी को खाते में पहुंचे थे पैसे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार लगातार किसानों के खाते में धनराशि भेज रही है. इस साल बेशक एक जनवरी को खाते में पैसा नहीं पहुंच पाए हैं. पिछले साल एक जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में पैसे भेज दिए थे. 10 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये भेजे गए थे. 12 वीं किस्त का पैसा भी आठ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में भेजा गया. जबकि 2 करोड़ से अधिक अपात्र और ई-केवाईसी अपडेट न करा पाने वाले किसान किस्त पाने से वंचित रह गए थे.
इस तरह चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस
किसी भी पात्र किसान को सबसे पहले केंद्र सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद नीचे फार्मर कॉर्नर दिखेगा. यहां बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं. केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि भूलेख वेरिफिकेशन, आधार अपडेट, ई-केवाईसी समेत अन्य अपडेशन पूरा होने पर ही केंद्र सरकार किसान के खाते में धनराशि भेजेगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.