PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. किसान अभी भी 13 वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं. खाते में किस्त कब तक आएगी. चौराहों पर किसान खड़े होकर लगातार इसकी चकल्लस कर रहे हैं. ऐसे में किसान भी केंद्र सरकार से यही गुहार लगा रहे हैं. इस महीने जल्द से जल्द 13 वीं किस्त उनके खाते में पहुंच जाए.


इस समय आ सकती है 13 वीं किस्त
जनवरी में 13 वीं किस्त खाते में कब पहुंचेगी. इसको लेकर किसान लगातार चर्चा कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले लोहड़ी और मकर संक्राति से पहले किस्त खाने में आने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही है. उसके अनुसार अगले सप्ताह या फिर जनवरी में किसी भी दिन किसानों के खाते में पहुंच सकती है. केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार तय समय पर किसानों के खाते में धनराशि पहुंचेगी. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से किस्त जारी करने को लेकर अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. लेकिन इसी सप्ताह या फिर 26 जनवरी से पहले किस्त किसानों के खाते में पहुंचने की संभावना है. 


ऑनलाइन ये काम जरूर कर लें
पीएम किसान स्कीम की अगली किस्त पाने के लिए किसानों का ई-केवाईसी होना जरूरी है. इसके लए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें. रजिस्ट्रेशन करते समय राशन कार्ड की सॅाफ्ट कार्ड जमा करनी है. हार्ड कॉपी जमा करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए पीएम किसान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर राशन कार्ड की पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करनी होगी राशन कार्ड की कॉपी जमा न होने पर किसान किस्त नहीं पा सकेंगे. 


बैंक से लिंक हो आधार कार्ड
केंद्र सरकार ने बैंक से आधार कार्ड लिंक करना जरूरी कर दिया है. आधार कार्ड लिंक होने पर ही बैंक की ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी. केंद्र सरकार के अधिकारयिं का कहना है कि किस्त पाने के लिए किसान का आधार कार्ड बैंक से लिंक हो. उसके बाद ही 23 वीं किस्त किसानों को मिलेगी. बता दें कि अपात्र और ई-केवाईसी नहीं होने के कारण 2 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 12 वीं किस्त नहीं पहुंची थी. अब जो पात्र किसान हैं. केंद्र सरकार उन्हें ई-केवाईसी कराने का मौका दे रही है ताकि वो किसान सम्मान निधि पा सकें. 



यह भी पढ़ें:- ब्रीडिंग फार्म क्या है? कैसे ये पशुपालकों की आय बढ़ाता है? ब्रीडिंग फार्म के लिए भी अनुदान देती है सरकार, जानें विस्तार से