PM Kisan Nidhi 13th Installment: पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. अब किसान 13वीं किस्त के आने का इंतजार कर रहे हैं. 13वीं किस्त खाते में आएगी या नहीं. इसको लेकर किसान परेशान हैं. किसानों को अंदेशा है कि कहीं e-KYC के नाम पर उनका नाम तो लिस्ट से न कट गया हो. दिसंबर में 13वीं किस्त के आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में किसानों को तुरंत e-KYC कराने की जरूरत है. अब यदि आप केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं और e-KYC नहीं कराई है तो आज हम आपको ऐसे ही सरल स्टेप बताने जा रहे हैं. जिन्हें फॉलो कर 13वीं किस्त पा सकते हैं.


ऐसे करें e-KYC
सारा प्रोसेस आपको ऑनलाइन ही फॉलो करना होगा. सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर जाकर फार्मर्स कॉर्नर पर किसान ई-केवाईसी लिंक पर क्लिक कर दें. वहां पर आधार नंबर भरने का ऑप्शन होगा. उस जगह पर आधार कार्ड का नंबर भर दें. साइड में एक कैप्चा कोड दिया गया होगा. उस कैप्चा कोड को भर दें. उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर लें. उसके बाद अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर डाल लें. मोबाइल नंबर डालने के बाद एक ओटीपी मोबाइल पर आएगा. उसे भर दें. इसके बाद सबमिट फॉर ऑथ पर क्लिक करें. सब कुछ सही है तो समझिए आपका ई-केवाईसी हो गया है.


वरना खर्च करने होंगे 15 रुपये
केंद्र सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. बिना ई-केवाईसी किए योजना का लाभ नहीं मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसान ई-केवाईसी ऑनलाइन भी पूरा कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें निकटतम सीएससी या वसुधा केंद्र पार जाना होगा. यहां बायोमेट्रिक सिस्टम से ई-केवाईसी करने पर 15 रुपये का शुल्क देना होगा. 


4 करोड़ किसानों को नहीं मिली किस्त
ई-केवाईसी न होने का नुकसान देश के लगभग 4 करोड़ किसानों को भुगतना पड़ा है. इसके पीछे वजह बताई गई कि किसानों ने ई-केवाईसी अपडेट नहीं कराया था. न ही आधार कार्ड की डिटेल सही थी और न ही भूमि वेरिफिकेशन हो सका था. केंद्र सरकार व स्टेट गवर्नमेंट को शिकायतें मिल रही थीं कि देश में काफी अपात्र किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. इनमें से कई लोग मोटे टैक्स पेयर और नौकरी पेशा वाले हैं. केंद्र सरकार ने लिस्ट अपडेट कराकर देश में करीब 4 करोड़ किसानों के खाते में 12 वीं किस्त नहीं भेजी थी. अपात्रों की छंटनी करने में ही करीब डेढ़ महीने किस्त लेट हो गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही 8 करोड़ किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ की धनराशि भेजी थी.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें- कोदो, कुटकी, रागी से इस राज्य ने कमा लिए करोड़ों रुपये, आप भी जानें कैसे हुआ ये कमाल