PM Kisan Nidhi 13th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. किसान 13वीं किस्त के इंतजार में हैं. इस बार जनवरी में किसानों को तीसरी किस्त मिलने की उम्मीद है. ई-केवाईसी न कराने के कारण देशभर में काफी संख्या में किसान किस्त पाने से वंचित रह गए हैं. अब किसानों के लिए ई केवाईसी कराने के लिए डेडलाइन तय कर दी है. अगर इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं कराया तो किसानों को किस्त से हाथ धोना पड़ सकता है. सभी स्टेट में किसानों को अवेयर किया जा रहा है. 


31 दिसंबर तक करा लें ई-केवाईसी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने नई गाइडलाईन तय की हैं कि 31 दिसंबर तक किसानों को e-KYC कराना होगा. अधिकारियों का कहना है कि पीएम किसान योजना के सभी पात्रों के लिए 31 दिसंबर 2022 तक ई-केवाईसी वेरिफिकेशन कराना होगा. जो किसान इस तारीख तक ई-केवाईसी करा लेंगे. उनके खाते में तय समय पर किस्त पहुंच जाएगी. e-KYC न करा पाने वाले किसानों को किस्त पाने में परेशानी उठानी पड़ सकती है. 


यहां कराएं ई-केवाईसी
किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. किसान ई-मित्र केंद्र पर जाकर आधार कार्ड देना होगा. वहांबायोमीेट्रिक प्रणाली से ई-केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा कराना होगा. ई-मित्र केंद्र पर ई-केवाईसी के लिए शुल्क 15 रुपये प्रति लाभार्थी तय किया गया है. ई-केवाईसी कराने वाले किसानों को योजना का पूरा लाभ मिल जाएगा. यदि किसी किसान को ई-केवाईसी प्रोसेस समझ नहीं आ रहा है तो वह जिले के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारियों से ई-केवाईसी की जानकारी ले सकता है.


लिस्ट से बाहर 4 करोड़ किसान 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर को 12 वीं किस्त जारी कर दी थी. प्रधानमंत्री की एक क्लिक पर देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपये पहुंच गए. हालांकि केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्यों में अपात्रों का सफाई अभियान जारी है. देश में 4 करोड़ किसानों को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. हालांकि केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो किसान ई-केवाईसी पूरा करा लेंगे. उनके खाते में 13 वीं किस्त भेज दी जाएगी. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Crop Cultivation: महाराष्ट्र के इन इलाकों में इतने हजार हेक्टेयर हो गई रबी फसलों की बुवाई, सरकार को इस सीजन बंपर उत्पादन की उम्मीद