PM Kisan Samman Nidhi Yojana 14 Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त जल्द जारी की जा सकती है. पीएम मोदी 28 जुलाई को किसानों के खाते में किस्त के 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर आप इस किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ई-केवाईसी करा लें.


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रूपये की सहायता दी जाती है. चार महीने के अंतराल पर एक किस्त जारी की जाती है. राज्य सरकारें ऐसे किसानों की जोत के साथ उनके बैंक खाते और अन्य ब्यौरा केंद्र सरकार को मुहैया कराती है. 1 दिसम्बर 2018 से लागू इस योजना का फायदा देश के करोड़ों किसान उठा रहे हैं. अभी तक इस योजना की 13 किस्त जारी हो चुकी हैं. अंतिम किस्त 27 फरवरी को जारी की गई थी, जिसमें 8 करोड़ किसानों को सहायता राशि दी गई थी. 11वीं किस्त 10 करोड़ किसानों को मिली थी जबकि 12वीं किस्त 8 करोड़ किसानों को ही मिल पाई, क्योंकि कई किसान अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ ले रहे थे.


छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हुई योजना


यह योजना पहले छोटे और सीमांत किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए ही बनाई गई थी, हालांकि बाद में इस योजना में सभी किसानों को शामिल कर लिया गया. खेती से बमुश्किल परिवार का भरण-पोषण करने वाले छोटे किसानों के लिए यह योजना अत्यन्त उपयोगी साबित हो रही है. बुवाई से ठीक पहले किसानों को इस नगदी से बीज, खाद आदि खरीदने में काफी मदद मिल रही है.


ई-केवाईसी के बिना लटक जाएगी किस्त


14 वीं किस्त की राह देख रहे किसानों को जल्द ही ई-केवाईसी करानी होगी. यह काफी आसान है. किसान अपने नजदीकी सीएससी में जाकर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं. इसके अलावा भूलेखों का प्रमाणीकरण भी जरूरी है. नजदीकी कृषि कार्यालय जाकर किसान यह काम पूरा करा सकते हैं. एप्लीकेशन फार्म भरने में सावधानी बरतें, नाम, पते, जेंडर, आधार नंबर, एकाउंट नंबर आदि में की गई गलती से भी आपकी किस्त लटक सकती है.


यह भी पढ़ें- अब किसान करेंगे 'हरे सोने' की खेती, 3 महीने में लखपति बनने का आसान तरीका