PM Kisan Scheme: दूसरे की जमीन जोत रहे हैं तो किस्त मिलेगी या नहीं? यहां जान लें
पीएम किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त खाते में आने का किसान इंतजार कर रहे हैं. किस्त पाने के लिए कई नॉर्म्स हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दूसरे की जमीन पर खेती करने पर किस्त मिलती है या नहीं
PM Kisan Scheme 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की क़िस्त हर 4 महीने में किसानों के खाते में पहुंच रही हैं. 13 क़िस्त अभी तक किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं, जबकि 14 क़िस्त का किसानों को इंतजार है. किसान वेबसाइट लगातार खंगाल रहे हैं. पीएम किसान निधि को लेकर लगातार अपडेट ली जा रही है. वहीं केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी अपात्र किसान के खाते में किसी भी हाल में धनराशि नहीं भेजी जाएगी. जिन अपात्र किसानों के खाते में धनराशि भेज दी गई है. उनसे रिकवरी की जा रही है. ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि को किसानों के मन में सवाल है कि क्या दूसरे की जमीन जोत कर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लिया जा सकता है?
पहले जनिये, कौन नहीं ले सकता लाभ
योजना का लाभ पाने के लिए किसान का पात्र होना जरूरी है. जो किसान पात्र नहीं हैं. उन्हें क़िस्त नहीं मिल सकती है. वहीं पात्र होने के लिए भी केंद्र सरकार की कई शर्ते हैं. मसलन लाभार्थी लाभार्थी सरकारी नौकर नहीं होना चाहिए. पेंशनधारक न हो. टैक्स पेयर न हो. लाभ के पद पर न हो. वकील, डॉक्टर जैसे पेशे पर न हो. इसके अलावा और भी शर्ते तय गई हैं. ऐसे पेशेधारकों को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
तो क्या दूसरों की जमीन जोतने वाले हैं पात्र?
भारत के कई राज्यों में लोग दूसरों की जमीन जोतते हैं. ऐसे में इन लोगों के सामने संकट रहता है कि उन्हें योजना का लाभ मिल पायेगा या नहीं तो आज यही जानने की कोशिश करते हैं. खेती जिसके नाम है, वहीं योजना का लाभ ले सकता है. ऐसे समझ लीजिए, यदि जमीन पैतृक सम्पति है. यानि मां- पिता से मिली है. ये जमीन आपके नाम रजिस्टर्ड नहीं है तो आप योजना के लिए पात्र नहीं हो सकते हैं. योजना के लिए जमीन का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. ऐसे ही यदि आप किसी दूसरे की जमीन जोत रहे हैं, यदि जमीन आपके नाम रजिस्टर्ड नहीं तो लाभ नहीं ले सकते हैं. ऐसे किसान अपात्र होने की श्रेणी में हैं.
यहां ले मदद
किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं. किसान यहां संपर्क कर मदद भी ले सकते हैं. किसान भाई ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Fruits Production: फल-सब्जियों के उत्पादन में भारत ने दुनिया में पाया ये मुकाम, हुआ इतना अधिक उत्पादन