(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ी जानकारी, जून में नहीं इस तारीख को आएगी 14वीं किस्त
आपको बता दें इससे पहले देश के करोड़ों किसानों के खाते में 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को आई थी. इस किस्त को जारी करने की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का लाभ देश भर में लगभग 10 करोड़ किसानों को मिलता है. हालांकि, बीते कुछ समय से किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त रुकी हुई है, जिसे लेकर किसान परेशान हैं. लेकिन अब जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 30 जून तक नहीं बल्कि जुलाई के पहले हफ्ते में किसानों के अकाउंट में आ सकती है. आपको बता दें, इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्र सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा 30 जून तक दे देगी.
कब आई थी 13वीं किस्त
आपको बता दें इससे पहले देश के करोड़ों किसानों के खाते में 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को आई थी. इस किस्त को जारी करने की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थित सहायता देती है. ये पैसा मोदी सरकार 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में जारी करती है. हालांकि, 14वीं किस्त को लेकर किसान अब परेशान हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा भी तेज हो गई है.
किन लोगों के अकाउंट में नही आएंगे पैसे
कई लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त नहीं मिलेगी. दरअसल, ये वो लोग हैं जिनकी अभी तक 13वीं किस्त भी नहीं आई है या फिर जिन लोगों का अब तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है. अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है तो भी आपकी 14वीं किस्त रुक सकती है. वहीं अगर आपकी ई-केवाईसी नहीं हुई है तो उसे करा लें. इसके साथ ही आपके आधार कार्ड में कोई गलती है तो उसमें तुरंत सुधार करा लें. जबकि, कई किसान ऐसे भी हैं जिनके बैंक अकाउंट में कुछ गड़बड़ी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे समय पर नहीं आ रहे हैं, ऐसे लोगों को भी अपने बैंक अकाउंट की टेक्निकल गलतियों को जल्द से जल्द ठीक करा लेनी चाहिए
क्या पति पत्नी दोनों के खाते में पैसे आएंगे?
कई लोगों का सवाल ये रहता है कि अगर पति पत्नी दोनों खेती करते हैं तो क्या दोनों के अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त आएगी. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो रुक जाइए. क्योंकि इस योजना का लाभ एक परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति को ही मिलता है. वहीं अगर आपने किसी धोखे से किसान सम्मान निधि के पैसे खाने की गलती की तो आप पर पुलिस केस भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: पशुपालन विभाग में निकली कई हजार नौकरियां, 5 जुलाई है आवेदन की अंतिम तारीख