PM Kisan Samman Nidhi 15th Installment: अगर आप भी किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को वर्ष में 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है. इस राशि को चार माह के अंतराल पर किसानों के खाते में भेजा जाता है. ये राशि तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये कर के खातों में भेजी जाती है. अभी तक सरकार की तरफ से किसानों के खाते में 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. जबकि 15वीं किस्त के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है.


यदि आप भी पीएम किसान योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो पंजीकरण करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखें. किसान भाई ध्यान दें कि भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई भी गलती ना हो. आवेदन पत्र में नाम की गलती, जेंडर की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत ना हो. इसे एक से दो बार जरूर चेक कर लें. अन्यथा आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. किसान भाई अपनी बैंक अकाउंट डिटेल भी जरूर चेक कर लें. रिपोर्ट्स के अनुसार किसानों के खातों में 15वीं क़िस्त नवम्बर महीने के अंत में या फिर दिसंबर के पहले हफ्ते में पहुंच सकती है.


इन नंबरों पर कर सकते हैं सम्पर्क


यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो आज ही इस प्रोसेस को पूरा कर लें. ई-केवाईसी कराने के लिए आप नजदीक के सीएससी सेंटर पर जाएं. जहां पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान भाई pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 भी जारी किए हैं.


यह भी पढ़ें- पॉलीहाउस में करें गुलाब की खेती और एक महीने में ही बन जाएं लखपति