PM Kisan Samman Nidhi 15th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त 15 नवंबर को दोपहर 3 बजे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी. 15वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो जाएगा.


इस योजना के जरिए किसान भाइयों को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि किसान भाइयों के खातों में तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. अभी तक किसानों को 14 किस्त प्राप्त हो चुकी हैं. इस बार करीब 8 करोड़ किसनों के खातों में रकम भेजी जाएगी. अब 15 तारीख में केवल दो दिन का ही समय शेष है. किसान भाई लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें.


यहां देख सकेंगे लाइव कार्यक्रम


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को विश्व की सबसे बड़ी DBT स्कीम भी कहा जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखने के लिए आप https://pmevents.ncog.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. इसका आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से किया जाएगा.




किस तरह चेक करें लिस्ट में अपना नाम



  • स्टेप 1: सबसे पहले किसान भाई पीएम-किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद वह होमपेज पर 'फार्मर कॉर्नर' चुनें.

  • स्टेप 3: अब वह 'लाभार्थी स्टेटस' पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब किसान ड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन कर सकते हैं.

  • स्टेप 5: फिर किसान भाई स्टेटस जानने के लिए 'गेट रिपोर्ट' पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: अब स्क्रीन पर स्टेटस आ जाएगा.


यहां मिलेगी सहायता


अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जुड़ी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं. इसके अलावा किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- PM Kisan AI Chatbot: पीएम किसान एआई चैटबॉट देगा किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर सवाल का 5 भाषाओं में जवाब