(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Kisan Yojana: कल इस समय किसानों के खातों में भेजी जाएगी योजना की 15वीं किस्त
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसान भाइयों के खातों में 15वीं किस्त कल भेज दी जाएगी. पीएम मोदी इस योजना के तहत किस्त को किसान भाइयों के खातों में हस्तांतरित करेंगे
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th installment Tomorrow: किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती है. जिनमें से एक स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है. जिसके तहत किसान भाइयों के खातों में प्रत्येक साल 6 हजार रुपये की किस्त भेजी जाती है. ये रुपये उनके खाते में 2-2 हजार रुपये के रूप में भेजी जाती है. इस योजना के तहत कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त कल खूंटी, झारखंड से सुबह 11:30 बजे 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण देखने के लिए आप https://pmevents.ncog.gov.in/ पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. पीएम मोदी किसानों के साथ संवाद भी करेंगे.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 नवंबर, 2023 को खूंटी, झारखंड में सुबह 11:30 बजे 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त का हस्तांतरण किया जाएगा।#PMKisan #PMKisanSammanNidhi #PMKisan15thInstallment #Farmers #Jharkhand pic.twitter.com/tpxD8bczSH
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) November 14, 2023
14 किस्त की जा चुकी हैं हस्तांतरित
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसान भाई आधार कार्ड, बैंक की पासबुक और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है. अभी तक योजना के तहत किसान भाइयों के खाते में 14 किस्त भेजी जा चुकी हैं. पीएम किसान योजना को दुनिया की सबसे बड़ी DBT स्कीम कहा जाता है.
"पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अग्रिम किस्त का जश्न-ए-रंग, त्योहारों के संग"
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) November 14, 2023
.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त आने में बस 1 दिन शेष!
#PMKisan #PMKisan15thInstallment #Farmers #PMKisanSammanNidhi #1DayToGo pic.twitter.com/DQtmCj96IV
यहां मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार था. जो कि कल उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होने जा रही है. यदि किसी किसान को योजना से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो वह pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. साथ ही किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- PM Kisan AI Chatbot: पीएम किसान एआई चैटबॉट देगा किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर सवाल का 5 भाषाओं में जवाब