PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th installment Tomorrow: किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती है. जिनमें से एक स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है. जिसके तहत किसान भाइयों के खातों में प्रत्येक साल 6 हजार रुपये की किस्त भेजी जाती है. ये रुपये उनके खाते में 2-2 हजार रुपये के रूप में भेजी जाती है. इस योजना के तहत कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त कल खूंटी, झारखंड से सुबह 11:30 बजे 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण देखने के लिए आप https://pmevents.ncog.gov.in/ पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. पीएम मोदी किसानों के साथ संवाद भी करेंगे.
14 किस्त की जा चुकी हैं हस्तांतरित
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसान भाई आधार कार्ड, बैंक की पासबुक और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है. अभी तक योजना के तहत किसान भाइयों के खाते में 14 किस्त भेजी जा चुकी हैं. पीएम किसान योजना को दुनिया की सबसे बड़ी DBT स्कीम कहा जाता है.
यहां मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार था. जो कि कल उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होने जा रही है. यदि किसी किसान को योजना से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो वह pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. साथ ही किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- PM Kisan AI Chatbot: पीएम किसान एआई चैटबॉट देगा किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर सवाल का 5 भाषाओं में जवाब