(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Kisan Samman Nidhi 15th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत इतने रुपये हस्तांतरित करेंगे प्रधानमंत्री
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री आज खूंटी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे. इस दौरान करोड़ो रुपये की धनराशि सरकार की ओर से किसान भाइयों के खातों में भेजी जाएगी.
PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार और राज्य सरकारें किसानों के आर्थिक विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं. इसी क्रम में की योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनका उद्देश्य किसानों को सीधा लाभ पहुंचाना है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भी इन स्कीमों में सबसे बड़ी है. जिसके तहत किसान भाइयों के खातों में हर साल 6 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है. ये धनराशि किसानों के खाते में तीन किस्तों में हस्तांतरित की जाती है.
पीएम 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में धनराशि ट्रांसफर करेंगे. दो हजार रुपये के हिसाब से लगाया जाए तो पीएम 18 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे. अभी तक योजना के तहत 14 किस्त भेजी जा चुकी हैं. अब किसान भाइयों के 15वीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार है, जो कल समाप्त हो जाएगा.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 नवंबर, 2023 को खूंटी, झारखंड में सुबह 11:30 बजे 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त का हस्तांतरण किया जाएगा।#PMKisan #PMKisanSammanNidhi #PMKisan15thInstallment #Farmers #Jharkhand pic.twitter.com/tpxD8bczSH
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) November 14, 2023
बढ़ते कदम, बढ़ती उन्नति
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) November 14, 2023
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2.61 लाख करोड़ रुपयों की धनराशि हस्तांतरित की जाएगी जिससे अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ पहुंचा हैI#PMKISAN #PMKisan15thInstallment #PMKisanSammanNidhi pic.twitter.com/twAeNz75Qo
"पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अग्रिम किस्त का जश्न-ए-रंग, त्योहारों के संग"
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) November 14, 2023
.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त आने में बस 1 दिन शेष!
#PMKisan #PMKisan15thInstallment #Farmers #PMKisanSammanNidhi #1DayToGo pic.twitter.com/DQtmCj96IV
पीएम करेंगे रुपये हस्तांतरित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) झारखंड के खूंटी से बुधवार को 11:30 बजे योजना की धनराशि हस्तांतरित करेंगे. कार्यक्रम के प्रसारण से जुड़ने के लिए आप pmevents.ncog.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए किसान भाई आधिकारिक साइट https://pmkisan.gov.in/ की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: कल इस समय किसानों के खातों में भेजी जाएगी योजना की 15वीं किस्त