PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार और राज्य सरकारें किसानों के आर्थिक विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं. इसी क्रम में की योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनका उद्देश्य किसानों को सीधा लाभ पहुंचाना है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भी इन स्कीमों में सबसे बड़ी है. जिसके तहत किसान भाइयों के खातों में हर साल 6 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है. ये धनराशि किसानों के खाते में तीन किस्तों में हस्तांतरित की जाती है.
पीएम 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में धनराशि ट्रांसफर करेंगे. दो हजार रुपये के हिसाब से लगाया जाए तो पीएम 18 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे. अभी तक योजना के तहत 14 किस्त भेजी जा चुकी हैं. अब किसान भाइयों के 15वीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार है, जो कल समाप्त हो जाएगा.
पीएम करेंगे रुपये हस्तांतरित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) झारखंड के खूंटी से बुधवार को 11:30 बजे योजना की धनराशि हस्तांतरित करेंगे. कार्यक्रम के प्रसारण से जुड़ने के लिए आप pmevents.ncog.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए किसान भाई आधिकारिक साइट https://pmkisan.gov.in/ की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: कल इस समय किसानों के खातों में भेजी जाएगी योजना की 15वीं किस्त