PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment Soon: 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. 16वीं किस्त का इंतजार किसान काफी समय से कर रहे थे, जो अब समाप्त हो जाएगा. इस योजना के जरिए किसान भाइयों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. किसान भाइयों के खातों में ये पैसे तीन किस्तों में भेजे जाते हैं. 28 तारीख में सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में किसान भाई लाभार्थी सूची में अपना नाम देख लें.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को विश्व की सबसे बड़ी DBT योजना भी कहा जाता है. इस बार ये राशि पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से ट्रांसफर करेंगे. अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं. यहां से आपको सहायता मिलेगी. इसके अलावा किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment Soon: किस तरह चेक करें अपना नाम
- स्टेप 1: लिस्ट में अपना नाम किसान भाई पीएम-किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पहले देखें.
- स्टेप 2: अब होमपेज पर "फार्मर कॉर्नर" चुनें.
- स्टेप 3: अब लाभार्थी स्टेटस पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब किसान राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव ड्रॉप-डाउन मेनू से चुन सकते हैं.
- स्टेप 5: फिर, "गेट रिपोर्ट" पर क्लिक करके किसान भाई की स्थिति देखें.
- स्टेप 6: अब स्क्रीन पर स्टेटस दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें- जानिए आपको मिलेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के रुपये या नहीं...