पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए ये काम जरूर कर लें किसान भाई
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसान भाई कुछ आवश्यक कार्य जरूर कर लें.
किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती है. जिनमें से एक स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. इस योजना के तहत सरकार किसान भाइयों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है. अभी तक इस योजना के तहत 15 किस्त जारी की जा चुकी हैं. अब किसान भाइयों को 16वीं किस्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसान भाइयों को ये धनराशि तीन किस्तों में दी जाती है. हर क़िस्त पर किसानों के खातों में दो हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. जिन्हें वह खेती के कार्यों के लिए इस्तेमाल में ले सकें. योजना के तहत 16वीं किस्त फरवरी या मार्च में माह में जारी हो सकती है. जिसका लाभ पाने के पाने के लिए किसान भाइयों को कुछ जरूरी काम पूरे करने होंगे नहीं तो वह इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन पत्र भरते समय किसान भाई अपनी सभी जरूरी डिटेल्स अच्छे से चेक कर लें. किसान भाई आवेदन पत्र में अपना नाम, खाता संख्या आदि ढंग से पढ़ें. किसान भाई ekyc का भी विशेष ध्यान रखें.
इन बातों का रखें खास ध्यान
- कृषक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- किसान 18 वर्ष से अधिक उम्र का होना चाहिए.
- किसान के पास एक बैंक खाता होना चाहिए.
- किसान भाई के पास आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक और खतौनी होनी चाहिए.
यहां मिलेगी मदद
पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. किसानों को PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करनी होगी. किसान 155261 नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ज्यादा कोहरा किसानों के लिए अच्छा या खराब? आपके खेत में भी है तो ये काम करें