PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment: दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम कही जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को किसानों के खातों में पहुंचेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यवतमाल से करोड़ो किसानों के खाते में योजना के तहत राशि हस्तांतरित करेंगे. लेकिन जिन किसानों ने योजना से जुड़े कुछ जरूरी काम नहीं करे हैं उन्हें योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा.
अगर आपने रजिस्ट्रेशन किया है तो आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट देख पता कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आएंगे या फिर नहीं. यदि इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपने कोई जानकारी गलती दर्ज की है तो आपको लाभ नहीं मिलेगा. फॉर्म में पता या फिर बैंक अकाउंट गलत होने एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने, पब्लिक फाइनेंशिनेंयल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) की तरफ से रिकॉर्ड स्वीकार नहीं करने पर आपको योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा.
क्या मिलता है लाभ
इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है उन्हें भी योजना के लाभ से दूर रखा जाएगा. सरकार की ओर से योजना के तहत 6 हजार रुपये साल दिए जाते हैं. ये रुपये 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों की दिए जाते हैं. अभी तक 15 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. किसानों को 16 वीं किस्त का काफी लम्बे समय से इंतजार था. इस योजना से जुड़ी जानकारी पाने के लिए किसान भाई pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा वह हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के इस जिले से किसानों के लिए आएगी सौगात, पीएम मोदी ट्रांसफर करेंगे किसान योजना की 16वीं किस्त