कल खाते में आएगा पीएम किसान निधि का पैसा, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट
PM Kisan Samman Nidhi Yojana; प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16वीं किस्त किसान भाइयों के खातों में कल भेज दी जाएगी. किसानों को किस्त का काफी समय से इंतजार था.
PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों को लाभ प्रदान किया जा रहा है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में 16वीं किस्त कल ट्रांसफर कर दी जाएगी. ये योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम भी है. अबतक योजना के जरिए करोड़ो किसान भाइयों के खाते में रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं. योजना के तहत 16वीं किस्त पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल से हस्तांतरित करेंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. योजना के जरिए केवल वे किसान ही इस किस्त का लाभ उठा सकते हैं जिन्होंने e-KYC करवा ली है. अगर आपके आवेदन पत्र में कोई गलती है, तो आपको पैसा नहीं मिलेगा. अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप PM Kisan Helpline से संपर्क कर सकते हैं.
#1DayToGo for the release of #PMKisan16thinstallment
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) February 27, 2024
Hon'ble PM Shri @narendramodi will transfer the 16th installment of #PMKisan on 28th February, 2024 from Yavatmal, Maharashtra.
Under this, financial assistance of ₹6000 is provided annually to the farmers.#FarmersFirst pic.twitter.com/zueaGH0ZQI
ये मिलता है लाभ
इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह पैसा तीन किस्तों में दिया जाता है. प्रत्येक किस्त 2000 रुपये की होती है. ये योजना देश भर के सभी किसानों के लिए है. योजना के तहत अभी तक 15 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. पिछले वर्ष 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी झारखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की थी. किसान भाइयों को काफी समय से 16वीं किस्त का इंतजार था जो कल यानी 28 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को पांच वर्ष हो गए हैं. इस योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बीघा तो पंजाब में किल्ल... जानिए किस राज्य में किस तरह से नापते हैं जमीन?