PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का करोड़ों किसानों को लाभ मिल रहा है. तभी तो किसानों को इसकी अगली किश्त आने का इंतजार है. लेकिन अब यह इंतजार समाप्त होने वाला है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को 9.50 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे.
12 करोड़ से अधिक किसान हैं पंजीकृत
प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर 12 करोड़ से अधिक किसान इस योजना के लिए पंजीकृत हैं. यानि 5 अक्टूबर को कम से कम ढाई करोड़ किसानों के खातों में 2000 की रकम नई किश्त आने वाली है. पीएम किसान की लिस्ट में आपका नाम है या कट गया है, इसे जानने के लिए किसानों को अपने गांव की लिस्ट या स्टेटस की जांच करनी होगी. इसके लिए किसान भाईयों को कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है. वह अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर पर ही यह लिस्ट देख सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान भाई अपना नाम व अपने गांव के सभी लाभार्थियों की लिस्ट देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करते जाएं...
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा अगर आपने नहीं किए ये काम
यह है लिस्ट में नाम देखने का तरीका
- स्टेप 1: पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) के होम पेज पर जाएं. "नाउ योर स्टेटस" नाम के बॉक्स पर क्लिक करें.
- स्टेप 2: यहां "इंटर रजिस्ट्रेशन नंबर" के आगे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर "गेट ओटीपी" पर क्लिक करें. यदि आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है, तो "नाउ योर रजिस्ट्रेशन नंबर" लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. उसे डालकर "सबमिट" करें. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा. इस नंबर को कॉपी करें और पहले चरण पर वापस जाएं.
- स्टेप 4: अब एक नया पेज खुलेगा. यहां से आपको अपने राज्य, जिला, तहसील (सब-डिस्ट्रिक्ट), ब्लॉक, और गांव का चयन करना होगा. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से इन सभी विवरणों का चयन करें और "गेट रिपोर्ट" पर क्लिक करें. इससे आपके गांव के सभी लाभार्थियों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें- Banana Farming: गेहूं-मक्का छोड़ करें केले की खेती, कुछ ही समय में होगी तगड़ी कमाई