PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर साल आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. हालांकि कुछ कारणों से कई किसानों के खाते में यह पैसा नहीं आ पाता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा और आप कैसे अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं.


किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ?



  • वे किसान जो किसी संवैधानिक पद पर बैठे हैं, जैसे सांसद, विधायक, मंत्री या नगर पालिका के चेयरमैन, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता.

  • वे किसान जो इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं, वे भी योजना का लाभ नहीं उठा सकते.

  • ऐसे किसान जो किसी संस्थागत भूमि के धारक हैं, वे भी इस योजना का लाभ नहीं पा सकते.



यह भी पढ़ें- बांस की खेती से होगी मोटी कमाई, इस राज्य की सरकार दे रही है 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां जानें





  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं  - सबसे पहले PM किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • 'फार्मर्स कॉर्नर' पर क्लिक करें - वेबसाइट के होम पेज पर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

  • 'बेनिफिशियरी स्टेटस' पर क्लिक करें - फार्मर्स कॉर्नर के अंदर आपको ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा.

  • अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें - इसके बाद आपको अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो आपने योजना के लिए रजिस्टर किया है.

  • जानकारी प्राप्त करें - सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी. यहां आप यह देख सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं और आपकी किस्त की स्थिति क्या है.



यह भी पढ़ें- जैविक खाद बनाएं और 10 हजार रुपये पाएं, इस राज्य सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा, यहां पढ़ें




अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपने सही जानकारी के साथ आवेदन किया है. इसके लिए आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- युवाओं की किस्मत बदल सकती हैं ये मछलियां! इतने रुपये लगाकर शुरू हो जाएगा काम, मिलेगी सब्सिडी