Krishi Ashirvaad Yojana: देश की एक बड़ी आबादी कृषि क्षेत्र से अपनी आजीविका कमाती है. दिन-रात मेहनत करके अन्न का उपजाया जाता है. इतनी कड़ी मेहनत के बावजूद किसानों का एक तबका आर्थिक तौर पर कमजोर है. ये किसान बेहद छोटे रकबे में खेती करके अपनी रोजी रोटी कमाते हैं. केंद्र और राज्य सरकारें इन किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं में शामिल है पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये का सहायतानुदान दिया जाता है. अच्छी बात यह है कि पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के लिए कई राज्य सरकारें डबल फायदे वाली स्कीम्स चलाती हैं यानी किसान पीएम किसान के  साथ-साथ अपने राज्य की विशेष योजना का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर बना सकते हैं. घरेलू और खेती से जुड़े खर्चों को निपटाते हैं. झारखंड सरकार ने भी एक ऐसी ही स्कीम चलाई है, जिसके तहत 5,000 रुपये का अनुदान मिलता है.


क्या है कृषि आशीर्वाद योजना


झारखंड में 5 एकड़ या उससे कम खेती योग्य जमीन वाले किसानों को खरीफ सीजन की खेती से पहले 5,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाता है. किसान भाई चाहें तो अधिकतम 5 एकड़ खेत के लिए 25,000 रुपये तक का अनुदान ले सकते हैं.


राज्य में पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे किसान मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद स्कीम का लाभ ले सकते हैं. इस तरह साल में कुल मिलाकर 11,000 रुपये का अनुदान मिलने लगेगा. हालांकि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम और शर्तें भी लागू की हैं.


आवेदन की पात्रता


झारखंड में खेती करने वाले 22 लाख 47 हजार किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ दिया जाएगा.



  • झारखंड के छोटे और सीमांत किसान ही कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ ले सकते हैं.

  • 5 एकड़ या उससे कम जमीन पर खेती करने वाले किसानों ही पात्र होंगे.


कैसे करें आवेदन


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें  तो कुछ समय पहले ही झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लिए आवेदन मांगे थे. यदि आपने इस स्कीम के लिए आवेदन कर दिया है तो  http://mmkay.jharkhand.gov.in/ पर आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं. इस योजना के लाभार्थियों के लिए Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana App भी चलाया है.


यह भी पढ़ें:- गेहूं-सरसों की कटाई के बाद बोएं लाखों का मुनाफा देने वाली ये फसल, सरकार ने बढ़ा दी कीमतें