प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत देश भर के लाखों करोडों किसानों को इंतजार है कि कब उनके खाते में 14वीं किस्त आएगी. लेकिन अब किसानों को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. मीडिया में छप रही खबरों के मुताबिक बस एक हफ्ते के अंदर किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा आ जाएगा. मोदी सरकार ने अब तक इस योजना के तहत 13 किस्तों का भुगतान कर दिया. दरअसल, इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश भर के किसानों तो हर साल 2-2 हजार रुपये की किस्त में कुल 6 हजार रुपये देती है. किसान इन पैसों का इस्तेमाल खेती करने के लिए करते हैं.


जिनकी 13वीं किस्त नहीं आई है उनका क्या होगा?


ढेर सारे ऐसे किसान हैं जिनके खाते में अभी तक 13वीं किस्त का भी पैसा नहीं आया है. ऐसे में जिनके खाते में कुछ टेक्निकल समस्याओं के कारण पैसे नहीं आ पा रहे हैं. अब उन किसानों से कहा गया है कि वो 14वीं किस्त आने से पहले अपनी सभी तरह की टेक्निकल समस्याओं को सही करा लें.


कैसे हल होंगी समस्याएं?


जिन किसानों की 13वीं किस्त अभी तक नहीं आई है, उनके लिए देश भर में शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां उनके इन समस्याओं का निपटारा कराया जा रहा है. अगर आप भी किसी तरह की टेक्निकल समस्या से जूझ रहे हैं और आपके अकाउंट में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आ रहा है, तो तुरंत अपने नजदीकी शिविर में जाएं और अपनी हर तरह की समस्याओं का निपटारा तुरंत करा लें. दरअसल, जिनकी अभी तक 13वीं किस्त नहीं आई है उनकी 14वीं किस्त आने में भी समस्या होगी. हालांकि, अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह राज्य के हर किसान को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाएंगे.


सम्मान निधि पाने का तरीका जान लें


पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त पाने के लिए किसान भाइयों को सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के दौरान आपको वहां अपने कुछ डॉक्युमेंट्स की जानकारी देनी होगी, इसलिए अप्लाई करने से पहले अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, कृषि कार्ड और अन्य कागजात संभाल कर रख लें. आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्टेप बाय स्टेप पूरे प्रोसीजर को करना होगा और फिर अंत में इसे सबमिट कर के अप्लाई कर देना होगा.


ये भी पढ़ें: किसानों को होगा 128.57 करोड़ का फायदा, इस राज्य सरकार ने उठाया बड़ा कदम